scorecardresearch
 

T20 WC Final: ODI, टेस्ट और अब T-20, क्रिकेट का ‘साइलेंट किलर’ न्यूजीलैंड, हर जगह बिखेरा जलवा

T20 WC Final: न्यूजीलैंड ने टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बना ली है. पिछले कुछ साल में न्यूजीलैंड ने आईसीसी इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन दिखाया है. शोर-शराबे से इतर न्यूजीलैंड हर बड़े इवेंट में चुपचाप अपना काम करती है और अंत में फाइनल में पहुंची दिखाई देती है.

Advertisement
X
T20 WC: Kane Williamson, New Zealand (PTI)
T20 WC: Kane Williamson, New Zealand (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया
  • लगातार तीसरे आईसीसी इवेंट के फाइनल में पहुंची

T20 WC Final: टी-20 वर्ल्डकप 2021 के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है. बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को मात दी. एक मौके पर मैच में अंग्रेजों की बढ़त दिख रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर्स में पूरी बाजी पलट दी और मैच को अपने नाम किया. टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत जब हुई, तब किसी ने नहीं सोचा था कि न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम होगी, लेकिन इस बार भी उसने हर किसी को चौंकाया है.

Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड में पिछले कुछ सालों का हाल देखें, तो जब से ऑस्ट्रेलिया की टीम ढलान में जानी शुरू हुई है तब से सिर्फ दो ही टीमों का दबदबा देखने को मिलता है. भारत की टीम और न्यूजीलैंड, टीम इंडिया ने लगातार दुनियाभर में जाकर मैच जीते हैं लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने हर बार आईसीसी के इवेंट्स में बाज़ी मारी है. जबकि वह हर बार एक अंडरडॉग के तौर पर ही शुरुआत करती आई है. 

लगातार तीन आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में...

2015 के वर्ल्डकप से लेकर 2021 के टी-20 वर्ल्डकप फाइनल को देख लें, न्यूजीलैंड का पूरा कायाकल्प हो गया. पिछले दो साल में ही न्यूजीलैंड तीन आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में पहुंची, वो भी तीनों अलग-अलग फॉर्मेट में. 2019 का वनडे विश्वकप फाइनल पहले इंग्लैंड के हाथों गंवाया, 2021 में टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत को मात देकर चैम्पियन बनी. और अब टी-20 वर्ल्डकप 2021 के फाइनल में पहुंच गई. 

Advertisement

पचास ओवर के 2015 वर्ल्डकप से पहले जब ब्रैंडन मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड टीम की कमान संभाली थी, उसी के बाद से ही न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बदली-बदली नज़र आती है. जो किसी भी मौके पर कहीं भी किसी को मात दे सकती है, चाहे उनके बारे में बात हो रही हो या नहीं. ब्रैंडन मैक्कुलम ने न्यूजीलैंड को आक्रामकता सिखाई, तो उनके बाद केन विलियमसन ने कमान संभाली और एकदम शांत स्वभाव में अपनी टीम की अगुवाई करते हुए उसे बुलंदियों पर ले गए. 

कमाल के केन विलियमसन....

केन विलियमसन की गिनती फैब-4 में होती है, जो विराट कोहली, जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को बुलाया जाता है. यानी मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज. हर फॉर्मेट में केन विलियमसन शानदार बल्लेबाजी करते हैं, उनके रिकॉर्ड काफी बेहतर हैं और कप्तानी इन चीज़ों में चार चांद लगा देती है. शांत स्वभाव के केन विलियमसन मौजूदा वक्त के आईसमैन हैं, जो शांति से अपना काम करते हैं और टीम को फायदा पहुंचाते हैं.

मार्टिन गुप्टिल, डि. मिचेल जैसी ओपनिंग जोड़ी ने इस टी-20 वर्ल्डकप में शानदार खेल दिखाया. तो ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसा फास्ट बॉलिंग अटैक भी कीवी टीम के पास रहा, ईश सोढी-मिचेल सैंटनर की स्पिन जोड़ी, केन विलियमसन, जेम्स नीशाम की धुआंधार पारियों ने न्यूजीलैंड का काम आसान कर दिया. यही वजह है कि ग्रुप-2 में भारत जैसी मजबूत टीम के होते हुए भी न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना ले गई. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम

इस टी-20 वर्ल्डकप की बात करें तो न्यूजीलैंड को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान ने बड़े अंतर से न्यूजीलैंड को हराया था. लेकिन बाद में न्यूजीलैंड ने वापसी की और भारत, स्कॉटलैंड, नामीबिया, अफगानिस्तान को मात दी और सेमीफाइनल में पहुंच गई. अगर आखिरी मैच में न्यूजीलैंड अफगानिस्तान से हार जाती, तो भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती थी. 

 

Advertisement
Advertisement