टी20 वर्ल्ड कप 2021 में न्यूजीलैंड को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने पांच विकेट से हरा दिया. अब कीवी टीम अपने अगले मुकाबले में 31 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना करेगी. भारत को भी अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है.
हालांकि भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले विलियमसन की टीम के लिए बुरी खबर आई है. टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी. जिसके चलते भारत के खिलाफ अगले मुकाबले में उनका खेलना संदिग्ध है.
इससे पहले तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पिंडली की चोट के चलते पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. फर्ग्यूसन के बाहर होने के बाद एडम मिल्ने को कीवी टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, मिल्ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के तकनीकी समिति की ओर से देर से रिप्लेसमेंट की मंजूरी मिलने के कारण पाक के खिलाफ नहीं भाग ले सके.
गुप्टिल को लेकर न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने मैच समाप्ति के बाद कहा, 'हम देखेंगे कि वह रात भर कैसा महसूस करते हैं. वह खेल के अंत में थोड़ा असहज लग रहे थे. यह देखने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं कि उनकी चोट कितनी गहरी है.'
स्टीड ने कहा कि वह निराश हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तकनीकी समिति ने एडम मिल्ने को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए समय पर बतौर रिप्लेसमेंट मंजूरी नहीं दी.
उन्होंने कहा, 'हमने रिप्लेसमेंट के लिए आईसीसी के साथ तालमेल बिठाने के लिए आज बहुत कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.यह वास्तव में हमारे लिए निराशाजनक था क्योंकि एडम मिल्ने वह शख्स है जो प्रतिस्थापन के रूप में खेलने के लिए इंतजार कर रहा है. हम उनके उस निर्णय पर स्पष्टीकरण मांगेंगे.'
स्टीड इस बात से खुश थे कि उनकी टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा मुकाबला किया. लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि ग्रुप-2 की अन्य टीमें अब दूसरे स्थान के लिए लड़ाई करेंगी, ताकि सेमीफाइनल में जगह बनाया जा सके.
उन्होंने कहा, 'आप कल्पना करेंगे कि पाकिस्तान अब हमारे ग्रुप में नंबर-वन पॉजिशन प्राप्त करने के लिए सबसे पसंदीदा है. और हममें से बाकी टीम दूसरे स्थान के लिए लड़ाई कर रही हैं. ऐसे में भारत के खिलाफ गेम काफी महत्वपूर्ण हो जाता है.'