टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बेहद अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना अफगानिस्तान से होना है. अबु धाबी में होने वाले इस मैच पर करोड़ों भारतीय फैंस की उम्मीदें टिकी हुई हैं. न्यूजीलैंड टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में होगी, वहीं मोहम्मद नबी अफगान टीम का नेतृत्व करेंगे.
इस अहम मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. ऐसे में टॉस अफगानिस्तान के पक्ष में गया है.
जैसा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-1 से सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. अब क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान ग्रुप-2 की ओर जाता है, जहां पाकिस्तान की टीम लगातार चार मैचों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. ऐसे में दूसरे ग्रुप से दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला होना बाकी है.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में इन दोनों टीमों के अलावा भारतीय टीम का भी भविष्य टिका हुआ है. आइए जानते हैं इस नतीजे से निकलने वाले परिणामों के बारे में-
न्यूजीलैंड के जीतने की स्थिति में
कीवी टीम अफगानिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर सकती है, क्योंकि इस जीत से उसके 8 अंक हो जाएंगे. यह भारत की पहुंच से बाहर हो जाएगा और मोहम्मद नबी की टीम को भी चार अंकों पर छोड़ देगा. ऐसे में भारत और अफगानिस्तान की टीमें प्रतियोगिता से बाहर हो जाएंगी
यदि न्यूजीलैंड की टीम जीत जाती है और पाकिस्तान को स्कॉटलैंड से अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ता है, तो ब्लैक कैप्स बेहतर नेट रन-रेट के जरिए ग्रुप- 2 में शीर्ष स्थान हासिल कर सकती है.
न्यूजीलैंड: सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई, टॉप पर पहुंचने की भी संभावना
अफगानिस्तान: बाहर
भारत: बाहर
अफगानिस्तान के जीतने पर...
अफगानिस्तान के जीतने की स्थिति में भारतीय टीम के दरवाजे खुल जाएंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत हासिल करने पर अफगानिस्तान के छह अंक हो जाएंगे, जो उन्हें न्यूजीलैंड की बराबरी पर पहुंचा देगा. साथ ही, अफगानिस्तान के मुकाबले खराब नेट रनरेट के चलते न्यूजीलैंड की टीम प्रतियोगिता से भी आउट हो जाएगी.
न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने के बाद भी सेमीफाइनल में अफगानिस्तान की जगह पक्की नहीं होगी. अफगानिस्तान के लिए नेट रनरेट अहम होगा और उसकी नजरें सोमवार को नामीबिया के खिलाफ भारत के मुकाबले पर होगी. भारत उस मैच में खास रणनीति के साथ मैदान में उतरेगा, ताकि नेट रनरेट के मामले में वह न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को पीछे छोड़ दे.
न्यूजीलैंड: रेस से बाहर
अफगनिस्तान: सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, यदि भारत नामीबिया के खिलाफ हारता है या जीत के बावजूद उसका नेट रनरेट अफगानिस्तान से कम रहता है.
भारत: सेमीफाइनल में पहुंच सकता है यदि वह नामीबिया को हराता है और अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों की तुलना में बेहतर नेट रनरेट हासिल करता है.
यदि मैच टाई या अनिर्णीत समाप्त हो
अबु धाबी के मौसम को देखते हुए मैच का धुलना नामुमकिन सा है. साथ ही असीमित सुपर ओवरों के नियम के चलते मैच के टाई पर छूटने की कोई भी संभावना नहीं है. फिर भी यदि न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को आपस में अंक बांटने पड़ते हैं तो न्यूजीलैंड सात अंकों तक पहुंच जाएगा, जिससे भारत के लिए उनका पीछा करना असंभव हो जाएगा.
न्यूजीलैंड: सेमीफाइनल में
अफगानिस्तान: बाहर
भारत: बाहर