न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया. फिर केन विलियमसन और डेवोन कॉनवे ने 68 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
New Zealand are into the semis 👏#T20WorldCup | #NZvAFG | https://t.co/oXtboiXfOA pic.twitter.com/KaX0wDYxCj
— ICC (@ICC) November 7, 2021
16 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 108 रन है. कप्तान केन विलियमसन 36 और डेवोन कॉनवे 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 91 रन है. कप्तान केन विलियमसन 27 और डेवोन कॉनवे 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 63 रन है. कप्तान केन विलियमसन 14 और डेवोन कॉनवे तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC: जिस मैदान में खेला जा रहा AFG-NZ का मैच, उसके पिच क्यूरेटर की संदिग्ध हालात में मौत
57 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. मार्टिन गुप्टिल (28) को राशिद खान ने क्लीन बोल्ड कर दिया. 9 ओवर के बाद NZ का स्कोर - 58/2.
छह ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. मार्टिन गुप्टिल 24 और कप्तान केन विलियमसन चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC, NZ Vs AFG: नजीबुल्लाह ने अकेले लड़ी अफगानिस्तान के लिए लड़ाई, जल्दबाजी में लिया‘शॉर्ट रन’
26 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिर गया है. चौथे ओवर की पहली गेंद पर मुजीब उर रहमान ने डेरिल मिचेल (17) को मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच आउट कराया.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने सात रन बना लिए हैं. डेरिल मिचेल 4 और मार्टिन गुप्टिल तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. अफगानिस्तान की ओर से पहला ओवर मोहम्मद नबी ने डाला.
New Zealand restrict Afghanistan to 124/8 after a brilliant effort on the field.
— ICC (@ICC) November 7, 2021
Will this score prove to be enough? 🤔 #T20WorldCup | #NZvAFG | https://t.co/oXtboiXfOA pic.twitter.com/BXL2c26Mw1
18वें ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी (14) को टिम साउदी ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. इसके बाद 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान (73 रन) को ट्रेंट बोल्ट ने जिमी नीशम के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर चौथी गेंद पर बोल्ट ने करीम जन्नत (2) को ईश सोढ़ी के हाथों कैच आउट करा दिया. 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 122-7 रन है.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 96 रन है. नजीबुल्लाह जादरान 54 और मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
नजीबुल्लाह जादरान ने 33 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक है.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 87 रन है. नजीबुल्लाह जादरान 49 और मोहम्मद नबी 7 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
12 ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट पर 66 रन है. नजीबुल्लाह जादरान 31 और मोहम्मद नबी 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
10वें ओवर की आखिरी बॉल पर गुलबदीन नईब 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नईब को ईश सोढ़ी ने बोल्ड आउट कर दिया है. 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 56/4 रन है.
नौ ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन है. नजीबुल्लाह जादरान 21 और गुलबदीन नईब 13 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
छह ओवरों की समाप्ति के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 23 रन है. गुलबदीन नईब पांच और नजीबुल्लाह जादरान चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
छठे ओवर की पहली गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज (6) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. गुरबाज को टिम साउदी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
चौथे ओवर की पहली गेंद पर दूसरे ओपनर हजरतुल्लाह जजई (2) भी पवेलियन लौट गए हैं. जजई को ट्रेंट बोल्ट ने सेंटनर के हाथों कैच आउट कराया. चार ओवरों के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 16/2 रन है. रहमानुल्लाह गुरबाज और गुलबदीन नईब चार-चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिर गया है. मोहम्मद शहजाद (4) को एडम मिल्ने ने विकेटकीपर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया.
दो ओवरों के बाद अफगानिस्तान का स्कोर सात रन है. हजरतुल्लाह जजई 1 और मोहम्मद शहजाद 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- Ind Vs Nz: NZ के खिलाफ टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं ये युवा खिलाड़ी, IPL से चमकी किस्मत
अफगनिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. हजरतुल्लाह जजई और मोहम्मद शहजाद क्रीज पर हैं. न्यूजीलैंड की ओर से पहला ओवर टिम साउदी ने डाला.
🔙 in the playing XI 🔥
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 7, 2021
How big an impact will Mujeeb Ur Rahman have in the contest in Abu Dhabi?#T20WorldCup | #NZvAFG | https://t.co/paShoZpj88 pic.twitter.com/5aZ5zSbisM
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नईब, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जन्नत, राशिद खान, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान.
Toss update from Abu Dhabi 🪙
— ICC (@ICC) November 7, 2021
Afghanistan have won the toss and elected to bat.
Who are you backing in this one?#T20WorldCup | #NZvAFG | https://t.co/oXtbojeRda pic.twitter.com/cEFSM7LhCu
Arrival time in Abu Dhabi. Players getting set ahead of our afternoon match with @ACBofficials. Follow play in Aotearoa on @skysportnz and @SENZ_Radio from 11pm NZT with highlights on @sparknzsport. #T20WorldCup pic.twitter.com/N4a3JHCuMM
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 7, 2021
All eyes are on Group 2, with three teams fighting for a #T20WorldCup semi-final spot 👀
— ICC (@ICC) November 7, 2021
Simon Doull, Ian Bishop, Shane Watson break down the all-important clash between Afghanistan and New Zealand 📺 pic.twitter.com/YbK9RpkJR3