टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की नजरें टिकी हैं. अगर अफगानिस्तान न्यूजीलैंड को हरा देती है तो फिर इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की दुरुस्त हो जाएंगी. लेकिन न्यूजीलैंड के जीत दर्ज करते ही भारतीय टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.
इस मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान चोट से उबर चुके हैं और उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में उतरने की उम्मीद है. इस चोट के चलते मुजीब उर रहमान नामीबिया और भारत के खिलाफ मुकाबले में नहीं उतरे थे.
खुद मुजीब उर रहमान ने ट्विटर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में वर्कआउट करते दिखाई दे रहे हैं. मुजीब ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'बैक टू जिम मूड हैप्पी.'
इस टी20 वर्ल्ड कप में अबतक मुजीब उर रहमान ने दो मुकाबलों में छह विकेट चटकाए हैं. स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में मुजीब ने 20 रन देकर पांच विकेट लिए थे. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में वह महज एक विकेट हासिल कर पाए थे. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में मुजीब के अलावा एडम जाम्पा पांच विकेट हॉल ले पाए हैं. जाम्पा ने बांग्लादेश के खिलाफ 19 रन देकर पांच खिलाड़ियों को आउट किया था.
20 साल के मुजीब उर रहमान ने टी20 इंटरनेशनल में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है. इस स्पिनर ने अब तक 21 मुकाबलों में 15.38 की औसत से 31 विकेट लिए हैं. इस दौरान मुजीब का स्ट्राइक रेट 15.4 और इकोनॉमी रेट 5.96 का रहा है. टी20 इंटरनेशनल में मुजीब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 रन देकर पांच विकेट रहा है.