scorecardresearch
 

T20 WC, New Zealand vs Australia: फाइनल के लिए मंच तैयार, कीवी ले पाएंगे पिछली हार का बदला?

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. रविवार को दुबई में होने वाले वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर के खेल प्रेमियों की नजरें टिकी हैं. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम की बागडोर एरॉन फिंच के हाथों में होगी,‌ वहीं केन विलियमसन कीवी टीम की कमान संभालेंगे.

Advertisement
X
Finch and Williamson (getty)
Finch and Williamson (getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दुबई में फाइनल मुकाबला
  • 2015 वर्ल्ड कप का बदला लेना चाहेगी कीवी टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. रविवार को दुबई में होने वाले वाले इस मुकाबले पर दुनियाभर के खेल प्रेमियों की नजरें टिकी हैं. जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम की बागडोर एरॉन फिंच के हाथों में होगी,‌ वहीं केन विलियमसन कीवी टीम की कमान संभालेंगे. यह खिताबी मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

दोनों ही टीमों अबतक टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत सकी हैं, ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी कांटेदार होगा. हालांकि, मोमेंटम ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक संघर्ष के बाद जीत हासिल की थी. लेकिन इससे ब्लैककैप्स को चिंता नहीं होनी चाहिए, जिसने 50 ओवर के विश्व चैम्पियन इंग्लैंड की चुनौती को पार किया.

बदला लेने उतेरगी कीवी टीम

आखिरी बार 2015 में ये दोनों टीमें किसी विश्व कप के फाइनल में मिली थीं, जब ट्रांस-तस्मान पड़ोसियों ने 50 ओवरों के विश्व कप की सह-मेजबानी की थी. उस वर्ल्ड कप में ब्रेंडन मैक्कुलम की टीम ने ग्रुप स्टेज में माइकल क्लार्क की टीम को पराजित किया था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम कीवियों पर भारी पड़ी थी. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेस्ट टीमों में से एक न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए उस इतिहास को दोहराना आसान नहीं होगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड: आमने-सामने

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें से 9 गेम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गए, जबकि कीवी टीम ने 5 गेम जीते हैं. इस वर्ल्ड कप दोनों ही टीमों ने अपने-अपने ग्रुप में दूसरा स्थान हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई और फिर टूर्नामेंट की दो सबसे ताकतवर टीमों को मात देकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2016 में भिड़ंत हुई थी, जहां बाजी कीवी टीम के हाथ लगी. इस साल फरवरी-मार्च में खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड ने तीन मुकाबले जीते थे.

डेवोन कॉनवे हुए बाहर

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल में नहीं खेलेंगे. कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आउट होने के बाद अपना बल्ला फेंकने के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे थे.कॉनवे ने सेमीफाइनल मुकाबले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 46 रन बनाए. कॉनवे की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

हालांकि सीफर्ट को चुनने में समस्या यह है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले के बाद प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बने हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में सीफर्ट सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीफर्ट इस मुकाबले में किस नंबर पर उतरते हैं.

Advertisement

दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी इस महामुकाबले के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट उसी एकादश को उतारेगा, जिसने गुरुवार को पाकिस्तान को पटखनी दी थी. 

 

Advertisement
Advertisement