T20 WC, Babar Azam: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तानी टीम ने लगातार तीसरी जीत हासिल की है. शुक्रवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से मात दी. टीम की जीत में कप्तान बाबर आजम की अहम भूमिका रही, जिन्होंने शानदार 51 रन बनाए. इस पारी के दौरान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ एक खास रिकॉर्ड भी बनाया.
दरअसल, बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान महज 26 पारियों में अपने हजार रन पूरे कर लिए हैं. वहीं, विराट कोहली को बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में हजार रन पूरा करने के लिए 30 पारियां लगी थीं. साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (31), ऑस्ट्रेलियाई एरॉन फिंच (32) और कीवी कप्तान केन विलियमसन (36) इस मामले में टॉप-5 में शामिल हैं.
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में बतौर कप्तान 13वीं बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली. विराट ने भी बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में अबतक 13 अर्धशतक लगाए हैं.
Alhumdulillah, 3/3!
— Babar Azam (@babarazam258) October 29, 2021
Afghanistan fought well. A brilliant display of bowling from our team, especially Shaheen Shah Afridi and Imad. Fakhar was just remarkable and the awesome finish from Asif Ali was indeed the cherry on top. All eyes set on the next one! 🙌👏🤲 #WhyNotMeriJaan pic.twitter.com/u13FKuAKxP
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबर आजम ने कहा, 'हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की और प्लान के अनुरूप बहुत सारे विकेट भी हासिल किए. हो सकता है कि अंत में हमने 10-15 रन अधिक दे दिए. बल्ले के साथ हम पावरप्ले का उतना लाभ नहीं उठा सके, जैसा हम चाहते थे. अंत में मलिक और आसिफ अली के रहते हमें पता था कि वे गेम फिनिश कर सकते हैं.'
पाकिस्तान की जीत में आसिफ अली ने भी फिनिशर का रोल अदा किया. आसिफ ने सात गेंदों पर 25 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार छक्के शामिल रहे. अब पाकिस्तान अपने आखिरी दो मुकाबलों में नामीबिया और स्कॉटलैंड का मुकाबला करेगी.
बाबर ने बताया, 'वह (आसिफ अली) इसके लिए जाने जाते हैं. मुझे टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले से ही विश्वास था कि वह जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हमने गेंद के साथ अपने प्लान को अच्छी तरह तैयार किया था. स्पिनर्स को ट्रैक से कुछ मदद मिल रही थी. अफगानिस्तान के पास भी अच्छे गेंदबाज हैं और मैं इसे जितना हो सके उतना डीप ले जाने की कोशिश कर रहा था. दुर्भाग्य से मैं चीजों को खत्म नहीं कर सका, लेकिन इसका श्रेय आसिफ अली को जाता है.'