PAK Vs WI: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने अपने पहले वॉर्म-अप मैच में वेस्टइंडीज़ को हरा दिया है. सोमवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज़ ने सिर्फ 130 रन बनाए थे, जिसे पाकिस्तान ने बेहद आसानी से पार कर लिया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने शानदार अर्धशतक जड़ा.
वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन उसके लिए ये फैसला गलत साबित हुआ. वेस्टइंडीज़ को शुरुआत से ही झटके लगे और थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे. टीम के कई खिलाड़ियों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उसे कोई बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया.
1st warm-up match of the @T20WorldCup!
— Pakistan Cricket Live (@TheRealPCB_Live) October 18, 2021
Pakistan win by 7 wickets.#WeHaveWeWill | #T20WorldCup | #PAKvWI pic.twitter.com/UBQ5B6ZEga
क्रिस गेल भी सिर्फ 20 रन ही बना पाए, अंत में कप्तान कायरन पोलार्ड ने 19 बॉल में 23 रन बनाकर टीम को 130 के स्कोर तक पहुंचाया. पोलार्ड ने आखिरी ओवर में पांच चौके जड़े थे. पाकिस्तान की ओर से शाहीन आफरीदी, हसन अली, हारिस रउफ को दो-दो विकेट मिले.
अगर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो मोहम्मद रिज़वान कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन कप्तान बाबर आज़म रंग में दिखे और उन्होंने फिफ्टी जड़ी. फखर ज़मान ने भी शानदार 46 रन बनाए, अंत में शोएब मलिक ने 14 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
बता दें कि पाकिस्तान का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ होना है. सुपर-12 का हिस्सा हर टीम दो-दो वॉर्मअप मैच खेल रही है. पाकिस्तान का दूसरा वॉर्म-अप मैच साउथ अफ्रीका से है.