scorecardresearch
 

T20 WC, Ind Vs Pak: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, इस दिग्गज की वापसी

भारत के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान ने महामुकाबले से 24 घंटे पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान ने कुल 12 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें से प्लेइंग-11 चुनी जाएगी.

Advertisement
X
T20 WC: Ind Vs Pak
T20 WC: Ind Vs Pak
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला कल
  • शाम 7.30 बजे आमने-सामने होंगी टीमें
  • पाकिस्तान ने 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया

Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत के साथ होने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. 24 अक्टूबर यानी रविवार को शाम 7.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान ने 24 घंटे पहले ही अपने 12 खिलाड़ियों का ऐलान किया है, जिसमें से प्लेइंग-11 चुनी जाएगी. 

Advertisement

पाकिस्तान की टीम में शोएब मलिक की वापसी हुई है, जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर लौट रहे हैं. साथ ही मोहम्मद हफीज़ जैसे सीनियर प्लेयर भी पाकिस्तान की टीम में हैं. 

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन आफरीदी, हसन अली, हरीस रऊफ, हैदर अली

भारत और पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, दोनों टीमों का टी-20 वर्ल्डकप 2021 के सुपर-12 राउंड में ये पहला मैच है. ऐसे में दोनों टीमें चाहेंगी कि उनकी शुरुआत बढ़िया हो. हालांकि, अगर रिकॉर्ड्स को देखें तो अभी तक दोनों टीमों ने टी-20 वर्ल्डकप में पांच मुकाबले खेले हैं और पांचों में टीम इंडिया की जीत हुई है. 

हालांकि, अभी तक हर एक्सपर्ट्स ने यही बात कही है कि बड़े मुकाबले में कुछ भी हो सकता है, लेकिन टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में भी भारी है. बता दें कि टीम इंडिया ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैच में शानदार जीत हासिल की और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हरा दिया. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड: 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

सुपर-12 में टीम इंडिया के सभी मैचों की लिस्ट...
•    24 अक्टूबर- भारत बनाम पाकिस्तान
•    31 अक्टूबर- भारत बनाम न्यूजीलैंड
•    3 नवंबर- भारत बनाम अफगानिस्तान
•    5 नवंबर- भारत बनाम स्कॉटलैंड
•    8 नवंबर- भारत बनाम नामीबिया  

 

Advertisement
Advertisement