scorecardresearch
 

T20 WC: PAK के आसिफ अली ने किया 'बंदूक' सेलिब्रेशन, भड़क गए अफगान राजदूत

टी20 विश्व कप 2021 के अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था. लगातार तीसरी जीत के साथ ही बाबर आजम की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी मजबूत हो गई हैं.

Advertisement
X
Asif Ali (twitter)
Asif Ali (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाक के आसिफ अली की 'गन' सेलिब्रेशन हो रही वायरल
  • पाक के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हुईं

टी20 विश्व कप 2021 के अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था. लगातार तीसरी जीत के साथ ही बाबर आजम की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं काफी मजबूत हो गई हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली का खासा अहम रोल रहा, जिन्होंने चार छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए थे. 

Advertisement

अब आसिफ अली एक खास वजह से सुर्खियों ‌में है. दरअसल, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जिताऊ पारी के दौरान आसिफ ने बंदूक सेलिब्रेशन किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. श्रीलंका में अफगानिस्तान के राजदूत एम. अशरफ हैदरी जश्न मनाने के इस तरीके पर भड़क गए हैं.

हैदरी ने आसिफ अली के इस एक्शन की आलोचना करते हुए ट्वीट किया, 'पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी आसिफ अली की आक्रामकता का एक शर्मनाक कृत्य. उन्होंने अपने बैट को बंदूक की तरह करके अफगान खिलाड़ियों की ओर दिखाया, जिन्होंने उन्हें और उनकी टीम को कड़ी टक्कर दी. इस सबसे ऊपर खेल एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, दोस्ती और शांति से जुड़ा होता है. युद्ध के लिए भी समय आएगा.' 

... अब धोनी भी सुर्खियों में 

Advertisement

इस तस्वीर पर विवाद होने के बाद से आसिफ अली की तस्वीर के साथ पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 31 अक्टूबर 2005 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में शतक पूरा करके अपने बैट को कुछ इस तरीके से पकड़ा था. 

पाकिस्तानी अखबार डॉन के पत्रकार अब्दुल गफ्फार ने ट्वीट किया, 'धोनी ने भी श्रीलंका के ख़िलाफ मैच में यही किया था. लेकिन श्रीलंकाई समझदार हैं और वे क्रिकेट को शानदार भावना के साथ खेलते हैं. खेल के साथ राजनीति को मत मिलाएं.' 

गौरतलब है कि एमएस धोनी ने जयपुर में वनडे मुकाबले में नाबाद 183 रनों की पारी खेली थी. यह उनके वनडे इंटरनेशनल करियर का बेस्ट स्कोर भी रहा. इस अद्भुत पारी की बदौलत भारत ने 299 रनों का लक्ष्य 23 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था. 

 

Advertisement
Advertisement