T20 WC, Pak Vs Afg LIVE: टी-20 वर्ल्ड कप में शुक्रवार को एक बड़ा मुकाबला खेला गया. पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के आसिफ अली इस मैच में हीरो बने हैं, जिन्होंने 7 बॉल में 25 रन बना डाले. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में 147 का स्कोर खड़ा किया था, जिसे पाकिस्तान ने 19 ओवर में पा लिया.
एक वक्त पर अफगानिस्तान मैच पर अपनी पकड़ बनाता दिख रहा था, लेकिन पाकिस्तान ने ऐन मौके पर पूरा माहौल ही पलट दिया और आसिफ अली ने 7 बॉल में 25 रन बनाए, चार छक्के जड़े और मैच जिता दिया.
Pakistan's sensational run continues 🔥#T20WorldCup | #PAKvAFG | https://t.co/1VM4iAyNq4 pic.twitter.com/oWSthyVsD7
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 29, 2021
पाकिस्तान की पारी (19 ओवर 148/5)
अफगानिस्तान की पारी: (20 ओवर 147/6)
अफगानिस्तान की प्लेइंग-11
हजरतुल्लाह जरई, मोहम्मद शहज़ाद, रहमनुल्लाह गुरबाज़, एन. जादरान, मोहम्मद नबी, ए. अफगान, जी. नाइब, राशिद खान, करीम जनत, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
मोहम्मद रिज़वान, बाबर आजम, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी
बता दें कि पाकिस्तान ने अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में 3 मैच खेले हैं, तीनों में उसने जीत हासिल की है. पाकिस्तान अभी तक भारत, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हरा चुका है. अफगानिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराया है, दूसरे में पाकिस्तान से हारा है.