scorecardresearch
 

T20 WC: पाकिस्तान-AUS के मैच में दिखीं सानिया मिर्जा, ट्विटर पर छिड़ी बहस

यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अभियान समाप्त हो गया है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बाबर आजम की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ करोड़ो पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें टूट गईं, जो टीम के फाइनल में पहुंचने की आस लगाए बैठे थे.

Advertisement
X
Sania Mirza (twitter)
Sania Mirza (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान को चीयर करती दिखीं सानिया मिर्जा 
  • सोशल मीडिया पर इसे लेकर यूजर्स ने उठाए सवाल

यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का अभियान समाप्त हो गया है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में बाबर आजम की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ करोड़ो पाकिस्तानी फैंस की उम्मीदें टूट गईं, जो टीम के फाइनल में पहुंचने की आस लगाए बैठे थे.

Advertisement

मुकाबले के दौरान दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पाक फैंस से पटा पड़ा था. इस मैच को देखने के लिए भारतीय टेनिस सनसनी एवं पाक क्रिकेटर शोएब मलिक की वाइफ सानिया मिर्जा भी पहुंची थीं. जब शादाब खान ने स्टीव स्मिथ को अपना शिकार बनाया, तो सानिया मिर्जा खड़े होकर स्टैंड में तालियां बजाती हुई नजर आईं.

उनका यह फोटो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. भारतीय टेनिस खिलाड़ी का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए सपोर्ट कुछ भारतीय यूजर्स को रास नहीं आ रहा है और उन्होंने इसे लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई. वहीं, कुछ यूजर्स सानिया मिर्जा के सपोर्ट में भी खड़े दिखाई दिए.

ऐसा रहा सेमीफाइनल मैच

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 176 रन बनाए. ओपनर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. वहीं फखर जमां ने नाबाद 55 और बाबर आजम ने 39 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

Advertisement

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 49 रनों का योगदान दिया. वहीं मैथ्यू वेड ने 41 और मार्कस स्टोइनिस ने 40 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. पाकिस्तान की ओर से स्पिनर शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके. 

  
 

Advertisement
Advertisement