T20 WC, Pak Vs Aus: टी-20 वर्ल्डकप में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए राहत की खबर आई है. फ्लू का शिकार हुए शोएब मलिक और मोहम्मद रिजवान को फिट घोषित कर दिया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, टीम की मेडिकल टीम ने दोनों का टेस्ट किया था और शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान दोनों ही इसमें पास हो गए हैं. ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बता दें कि बुधवार को ही ये खबर सामने आई थी कि शोएब, रिजवान को फ्लू हुआ है और इसी वजह से प्रैक्टिस मैच में हिस्सा भी नहीं लिया. इसी वजह से सरफराज अहमद, हैदर अली को बैक-अप के तौर पर तैयार रखा गया था.
लेकिन अब माना जा रहा है कि शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं. पाकिस्तान के लिए ये बड़ी राहत इसलिए भी है क्योंकि दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. शोएब मलिक ने सुपर-12 के आखिरी मैच में सिर्फ 18 बॉल में 54 रनों की पारी खेली थी.
जबकि मोहम्मद रिजवान बतौर ओपनर शानदार खेल दिखा रहे हैं और कप्तान बाबर आजम के साथ पाकिस्तानी टीम को हर मैच में बढ़िया शुरुआत दिलाने में सफल हुए हैं.
टी-20 वर्ल्डकप में शोएब मलिक: 26, 19, 54 (दो पारियों में बैटिंग नहीं आई)
टी-20 वर्ल्डकप में मोहम्मद रिजवान: 79, 33, 8, 79, 15
गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को मात दी. बुधवार को खेले गए रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने आखिरी ओवर्स में बाजी पलटी और मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड पहली बार किसी टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंची है.