scorecardresearch
 

T20 WC: इस 'ऑस्ट्रेलियन गुरु' के मंत्र से ही आज कंगारुओं को हराने उतरेगी PAK टीम

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है. बाबर आजम की टीम ने ग्रुप-2 में लगातार पांच मुकाबलों में जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब गुरुवार को सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है.

Advertisement
X
Matthew Hayden (Getty)
Matthew Hayden (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • T20 वर्ल्ड कप में AUS-पाक के बीच टक्कर
  • पाक टीम को चीयर करते दिखेंगे मैथ्यू हेडन

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है. बाबर आजम की टीम ने ग्रुप-2 में लगातार पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. अब गुरुवार को सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है. इस मुकाबले का दोनों देशों के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार तो है, लेकिन सबका ध्यान ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज रहे मैथ्यू हेडन की ओर भी है.

Advertisement

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ओपनर को पाकिस्तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है.ऑस्ट्रेलिया के काफी सालों तक मैदान पर पसीना बहाने वाले हेडन इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीतते देखना चाहेंगे. हेडन ऑस्ट्रेलियाई टीम की रणनीतियों से भली भांति वाकिफ होंगे, ऐसे में यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खतरे की घंटी होगी.

...हेडन ने कही ये बात

आईसीसी की ओर से जारी विज्ञप्ति में हेडन ने कहा, 'यह बहुत ही असामान्य अहसास है. मैं दो दशकों से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का एक फाइटर था, जिससे मुझे केवल इन खिलाड़ियों की ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट कल्चर की भी अच्छी समझ है.'

हेडन ने बताया, 'मुझे लगता है कि अगले 24 घंटों में क्या होने जा रहा है, इसके संदर्भ में दिल और दिमाग दोनों की चुनौती है. लेकिन मैं यह गर्व से कहूंगा कि पाकिस्तान क्रिकेट का हिस्सा बनना अद्भुत रहा है.'

Advertisement

मैथ्यू हेडन के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि वह पाक टीम को अपने हमवतन टीम ऑस्ट्रेलिया की कमजोरियों से वाकिफ करा चुके होंगे. पाकिस्तान के करोड़ों फैंस भी ऐसा मानकर चल रहे हैं. ऐसे में बाबर आजम की टीम का मैदान पर कंगारुओं की कमजोरियों पर प्रहार करने का प्रयास रहेगा, ताकि तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह पक्की की जा सके.

हेडन का इंटरनेशनल करियर

50 साल के हेडन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 103 टेस्ट मैचों में 50.73 की औसत से 8625 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 29 अर्धशतक निकले. वहीं, 161 वनडे इंटरनेशनल में हेडन के नाम 43.80 की औसत से 6133 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में हेडन ने 10 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए. इसके अलावा 9 टी20 इंटरनेशनल में हेडन ने 51.33 की औसत से 308 रन बनाए. हेडन साल 2010 के सीजन में आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का भी हिस्सा रहे. 

कंगारू टीम पड़ी है भारी

पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में जीत नहीं हासिल कर सकी है. 1987 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 1999 वर्ल्ड कप फाइनल, 2010 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान को मात दे चुकी है. ऐसे में इस मुकाबले में भी पाकिस्तान की राह आसान नहीं होने वाली है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement