T20 WC, Pak Vs Nam: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान का शानदार खेल जारी है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है. टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने लगातार चार मैच जीते हैं, ऐसे में ग्रुप-2 से उसकी सीट प्लेऑफ के लिए पक्की हुई है.
पाकिस्तान ने नामीबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था, एक बार फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. नामीबिया की टीम पाकिस्तान के सामने बेदम नज़र आई.
Pakistan are through to the semis 🔥#T20WorldCup | #PAKvNAM | https://t.co/7P8HCm4Ow0 pic.twitter.com/ycv0rqpfaG
— ICC (@ICC) November 2, 2021
टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान का शानदार सफर शुरुआत से ही चल रहा है. भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के बाद अब नामीबिया को भी पाकिस्तान ने मात दी है. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 190 रनों के टारगेट को पाने में नामीबिया नाकाम रही, 20 ओवर में वह सिर्फ 144 रन ही बना पाई. नामीबिया की ओर से डेविड वीज़ ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए.
बाबर रिजवान और मोहम्मद रिजवान का शानदार सफर जारी
बाबर आजम ने नामीबिया के खिलाफ 70 रन बनाए, अर्धशतक के साथ वह इस टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बाबर आजम अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में 198 रन बना चुके हैं. मंगलवार को बाबर आजम ने नामीबिया के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े.
The opening stand finally comes to an end.
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2021
Babar Azam is dismissed after a classy knock of 70.#T20WorldCup | #PAKvNAM | https://t.co/LOepIWiGnz pic.twitter.com/jhaC1xCnfa
पिछली चार पारियों में बाबर आजम तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 68 रन बनाए थे, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन और अब नामीबिया के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली है. बाबर आजम के नाम इस टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.
बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी इस मैच में कमाल किया है. मोहम्मद रिजवान ने 50 बॉल में 79 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े और 8 चौके भी जड़े. मोहम्मद रिजवान इसी के साथ इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं, उनसे आगे सिर्फ जॉस बटलर हैं.