scorecardresearch
 

T20 WC, Pak Vs Nam: पाकिस्तान ने पक्की की सेमीफाइनल में सीट, नामीबिया को हरा दर्ज की लगातार चौथी जीत

पाकिस्तान ने नामीबिया को बड़े अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है. टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने लगातार चार मैच जीते हैं, ऐसे में ग्रुप-2 से उसकी सीट प्लेऑफ के लिए पक्की हुई है. 

Advertisement
X
T20 WC: Babar Azam, Mo. Rizwan
T20 WC: Babar Azam, Mo. Rizwan
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
  • PAK ने नामीबिया को 45 रनों से हराया

T20 WC, Pak Vs Nam: टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान का शानदार खेल जारी है. मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रनों से मात देकर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है. टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने लगातार चार मैच जीते हैं, ऐसे में ग्रुप-2 से उसकी सीट प्लेऑफ के लिए पक्की हुई है. 

Advertisement

पाकिस्तान ने नामीबिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी कर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया था, एक बार फिर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ही खिलाड़ियों ने अर्धशतक जड़ा और अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. नामीबिया की टीम पाकिस्तान के सामने बेदम नज़र आई. 

टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान का शानदार सफर शुरुआत से ही चल रहा है. भारत, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान के बाद अब नामीबिया को भी पाकिस्तान ने मात दी है. पाकिस्तान द्वारा दिए गए 190 रनों के टारगेट को पाने में नामीबिया नाकाम रही, 20 ओवर में वह सिर्फ 144 रन ही बना पाई. नामीबिया की ओर से डेविड वीज़ ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. 

बाबर रिजवान और मोहम्मद रिजवान का शानदार सफर जारी

बाबर आजम ने नामीबिया के खिलाफ 70 रन बनाए, अर्धशतक के साथ वह इस टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. बाबर आजम अभी तक टी-20 वर्ल्डकप में 198 रन बना चुके हैं. मंगलवार को बाबर आजम ने नामीबिया के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े. 

Advertisement


पिछली चार पारियों में बाबर आजम तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं. भारत के खिलाफ उन्होंने 68 रन बनाए थे, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रन और अब नामीबिया के खिलाफ 70 रनों की पारी खेली है. बाबर आजम के नाम इस टी-20 वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा अर्धशतक का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. 

बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान ने भी इस मैच में कमाल किया है. मोहम्मद रिजवान ने 50 बॉल में 79 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 छक्के जड़े और 8 चौके भी जड़े. मोहम्मद रिजवान इसी के साथ इस वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे हैं, उनसे आगे सिर्फ जॉस बटलर हैं.


 

Advertisement
Advertisement