टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के हाथों मिली हार से पाकिस्तान के फैंस (Pakistani Fans) को तगड़ा झटका लगा. अपनी टीम की हार से दुखी कई फैंस रोते दिखे तो बहुतों के चेहरे मुरझाए हुए थे. इन सबके बीच एक फैन ऐसा भी था, जो स्टेडियम से ही जाने को तैयार नहीं था.
जी हां, हम बात कर रहे हैं 'ओ भई...मारो मुझे मारो' वाले पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब (Momin Saqib) की. शाकिब का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) की हार के बाद स्टेडियम में निराश बैठे हुए हैं. एक शख्स शाकिब को उठाने की कोशिश कर रहा है.
स्टेडियम से जाने को तैयार नहीं!
वीडियो में देखा जा सकता है कैसे शाकिब स्टेडियम से जाने को तैयार नहीं थे. एक शख्स उन्हें खींचकर उठाने की कोशिश कर रहा है. शाकिब स्टेडियम की सीढ़ियों पर बैठे हुए थे. पाकिस्तान की हार से वो बेहद भावुक थे.
घर जाने को दिल नहीं करता: शाकिब
शाकिब ने पाकिस्तान की हार के बाद अपने इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वो कह रहे हैं, 'मेरा घर जाने को दिल नहीं कर रहा. मैच हारें हैं दुख तो होगा ही. लेकिन बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. लगातार मैच जितवाए हैं. ये हमारे चैम्पियंस हैं और हम लोग इन्हें प्यार करते हैं...'
हसन अली को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
मोमिन शाकिब ने पाक टीम की हार के बाद गेंदबाज हसन अली को ट्रोल करने वालों को भी जवाब दिया. शाकिब ने कहा कि आलोचना करने का हक सभी को है, लेकिन एक दायरे में रहकर. हमें किसी प्लेयर की फैमिली या उसपर पर्सनल अटैक नहीं करना चाहिए.
रोते हुए नजर आए शाकिब
वहीं एक और वीडियो में शाकिब बेहद भावुक नजर आए. बैकग्राउंड में बॉलीवुड सॉन्ग बज रहा है. वो स्टैंडस से मैदान की ओर देख रहे हैं. शाकिब ने कहा कि मैच हारे दुख तो होना ही है.
आपको बता दें कि मोमिन शाकिब वही शख्स हैं जिनका 2019 वर्ल्ड कप में 'मारो, मुझे मारो' वीडियो वायरल हुआ था. तब भारत ने पाकिस्तान को हराया था. इस बार ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) को हराया है.
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 19वें ओवर में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की गेंदों पर लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. इस मुकाबले में मिली हार के बाद से पाकिस्तानी फैंस बेहद मायूस हैं.