scorecardresearch
 

विराट कोहली और कितने साल खेलेंगे क्रिकेट? जानें पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री की राय 

टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई. टूर्नामेंट से भारतीय टीम की विदाई के साथ ही हेड कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल समाप्त हो गया था. साथ ही, बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली का भी यह आखिरी टूर्नामेंट साबित हुआ.

Advertisement
X
Virat Kohli and Ravi Shastri (Getty)
Virat Kohli and Ravi Shastri (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शास्त्री ने कोहली को सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक बताया 
  • 17 नवंबर से NZ के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने जा रही टीम इंडिया

टी20 वर्ल्ड कप भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई. टूर्नामेंट से भारतीय टीम की विदाई के साथ ही हेड कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल समाप्त हो गया था. साथ ही, बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली का भी यह आखिरी टूर्नामेंट साबित हुआ. गौरतलब है कि कोहली ने टी20 वर्ल्ड की शुरुआत से पहले ही सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी.

Advertisement

अब टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कही है. रवि शास्त्री ने कहा है कि कोहली और 6-7 साल क्रिकेट खेल सकते हैं क्योंकि उन्हें बाहरी चीजों को इग्नोर करने की आदत हो गई है. साथ ही, रवि शास्त्री को इसमें कोई संदेह नहीं है कि कोहली सर्वकालिक महानतम खिलाड़ियों में से एक है.

रवि शास्त्री ने 'आजतक' से कहा, 'वह एक कप्तान के रूप में अपने हक का हकदार है, उन्होंने जो हासिल किया है वह अविश्वसनीय है. बतौर खिलाड़ी यदि आप बाहरी चीजों को इग्नोर को करते हैं, तो आप लंबे समय तक खेल सकते हैं. ऐसी चीजों को इग्नोर करना शानदार है. अगर वह ऐसा करते रहेंगे और मुझे लगता है कि वह कर रहे है तो उन्हें अगले 6-7 सालों तक खेलने में कोई समस्या नहीं होगी.'

Advertisement

रवि शास्त्री ने कहा, 'इस बारे में कोई सवाल ही नहीं है कि कोहली एक सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं. ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जो अपने जीवनकाल में महान खिलाड़ी बनते हैं और वह तीन साल पहले ही बन गए हैं. वह सफलता का आनंद ले रहे हैं. अगर उनके शरीर और दिमाग को किसी स्टेज पर ब्रेक मिलता है तो यह बहुत अच्छा होगा.'

'अगर वह ब्रेक लेना चाहते हैं तो यह कहने के लिए पर्याप्त इंसान हैं कि वह एक या दो महीने के लिए नहीं खेलना चाहते हैं और ऐसा किसी के साथ भी होना चाहिए. बोर्ड या किसी और को इससे कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि यह स्वाभाविक है.'

शास्त्री ने बताया, 'किसी भी खिलाड़ी को विस्तारित ब्रेक लेने का अधिकार होना चाहिए. वे इंसान हैं. आप नहीं चाहते कि बेन स्टोक्स के साथ क्या हुआ. आपके पास मानसिक रूप से थके हुए खिलाड़ी होंगे, जो खेल से दूर जाना चाहते हैं. आप ऐसा नहीं चाहते हैं. लेकिन इस समय जिस तरह का क्रिकेट खेला जा रहा है, उसके चलते इस तरह की माइंडसेट स्थापित हो सकती है.'

भारतीय टीम 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज के जरिए राहुल द्रविड़ बतौर मुख्य कोच टीम के साथ जुड़ जाएंगे. जहां रोहित शर्मा टी20 सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे, वहीं पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे. विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच के लिए बतौर कप्तान टीम से जुड़ जाएंगे. 

Advertisement

 
 

Advertisement
Advertisement