scorecardresearch
 

T20 WC: टीम के बुरे प्रदर्शन पर बोले रवि शास्त्री, ‘6 महीने से बायो-बबल में घूम रहे प्लेयर्स, मानसिक-शारीरिक रूप से थक चुके’

भारतीय टीम के साथ बतौर कोच रवि शास्त्री का सफर खत्म हो गया है. भारतीय टीम के शुरुआती दो मैच में बुरे प्रदर्शन पर रवि शास्त्री ने खुलकर बात की. आईपीएल-वर्ल्डकप के बीच गैप को भी एक बड़ा कारण बताया.

Advertisement
X
T20 WC: Ravi Shastri, Virat Kohli (File)
T20 WC: Ravi Shastri, Virat Kohli (File)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बतौर कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म
  • टीम इंडिया के बुरे प्रदर्शन पर रवि शास्त्री की दो टूक

Ravi Shastri: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. शुरुआती दो मैच बड़े अंतर से हारने की वजह से टीम इंडिया टूर्नामेंट में वापसी नहीं कर पाई. कोच पद से अपनी विदाई के वक्त रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के परफॉर्मेंस पर खुलकर बात की और बायो-बबल को लेकर जमकर बरसे. 

भारतीय टीम के बुरे प्रदर्शन पर रवि शास्त्री ने कहा, ‘सबसे बड़ी बात आराम की है. मैं मानसिक रूप से थक चुका हूं, लेकिन मेरी उम्र में ऐसा होता है. लेकिन खिलाड़ी मानसिक-शारीरिक रूप से थके हुए हैं, पिछले 6 महीने से बायो-बबल में घूम रहे हैं. अगर आईपीएल-टी20 वर्ल्डकप में कुछ गैप होता तो काफी कुछ बेहतर हो सकता था’. 

रवि शास्त्री ने कहा, ‘..क्योंकि जब बड़े मैच होते हैं, प्रेशर आपके ऊपर होता है तब वो स्विच ऑन नहीं हो पाता है. ये कोई बहाना नहीं है, क्योंकि हमें हार से डर नहीं लगता. अगर आप जीतने के लिए खेलते हो तो हार हो सकती है. लेकिन यहां हमने वैसा किया ही नहीं, जिसका कारण X-फैक्टर का मिस होना था’. 

Advertisement


गौरतलब है कि भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्डकप की शुरुआत में जिस तरह पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया उसने हर किसी को निराश किया. पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट, न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से करारी मात दी. इन्हीं दोहरी हार की वजह से टीम इंडिया का टी-20 वर्ल्डकप से बाहर होना तय हो गया था. 

भारतीय टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे थे और सीधे टी-20 वर्ल्डकप में आ गए. उससे पहले भी इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का दौरा चल रहा था ऐसे में कई प्लेयर्स एक बबल से दूसरे बबल में जाते गए. सिर्फ रवि शास्त्री ही नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह ने भी बायो-बबल की बात की थी. 

कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी टीम इंडिया के शेड्यूल पर सवाल खड़े किए. वर्ल्ड चैम्पियन कप्तान कपिल देव ने भी कहा कि भारतीय टीम के कई प्लेयर्स आईपीएल को तव्वजो देते हैं, ऐसे में बीसीसीआई को शेड्यूल को लेकर ध्यान देना चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement