scorecardresearch
 

T20 WC: ‘मैंने आपको इस जर्सी में पहले कभी नहीं देखा पापा’, T20 WC से पहले अश्विन का भावुक पोस्ट

लंबे वक्त के बाद टी-20 टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को एक तस्वीर साझा की है. टी-20 वर्ल्डकप वाली जर्सी पहने हुए अश्विन ने एक भावुक पोस्ट भी लिखी है.

Advertisement
X
Ravichandran Ashwin (photo: instagram)
Ravichandran Ashwin (photo: instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप का हुआ आगाज़
  • अश्विन ने दिखाई इंडिया की जर्सी

Ravi Ashwin in T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है. 18 अक्टूबर को टीम इंडिया वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी, इस सबसे पहले चार साल बाद टी-20 टीम में वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी है. अश्विन ने भारतीय टीम की जर्सी में अपनी तस्वीर साझा की है, साथ ही इमोशनल कर देने वाला संदेश लिखा.

रविचंद्रन अश्विन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा है कि जब आपकी बेटी कहे कि पापा, मैंने आपको कभी इस जर्सी में पहले नहीं देखा. तब उसको फोटो से बाहर नहीं रख सकते हैं.

Advertisement


बता दें कि 2017 के बाद पहली बार रविचंद्रन अश्विन की व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी हो रही है. आईपीएल-2021 में भी उन्होंने लगातार गेम खेला है, हालांकि उनका प्रदर्शन इतना बेहतर नहीं रहा. लेकिन जब टी-20 वर्ल्डकप स्क्वॉड में रविचंद्रन अश्विन का नाम आया, तब हर कोई हैरान रह गया था.

कप्तान विराट कोहली ने भी वर्ल्डकप शुरू होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अश्विन ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है, यही वजह है कि उनकी वापसी हुई है. टीम इंडिया को एक बार फिर अश्विन-जडेजा की जोड़ी से ढेर सारी उम्मीदें हैं. 

टी-20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया की स्क्वॉड: 
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी

Advertisement

रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल 


 

Advertisement
Advertisement