scorecardresearch
 

T20 WC: ‘क्या रोहित लेफ्ट आर्म नहीं खेल सकते’, कोहली ने 8 साल का रुटीन तोड़ा और बवाल हो गया!

टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने एक और मैच गंवा दिया है. उप-कप्तान रोहित शर्मा का बैटिंग ऑर्डर बदलने की वजह से काफी विवाद हो रहा है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी इस फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
T20 WC: Rohit Sharma
T20 WC: Rohit Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोहित शर्मा का बल्लेबाजी क्रम बदलने पर विवाद
  • सुनील गावस्कर ने टीम की रणनीति को कोसा

T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया को लगातार दो हार झेलनी पड़ी, जिसके बाद से ही हाहाकार मचा है. फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर तक हर कोई टीम इंडिया के खेल, बॉडी लैंग्वेज पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सबसे ज्यादा सवाल उठ रहा है न्यूजीलैंड के खिलाफ बैटिंग ऑर्डर बदलने पर, वो भी रोहित शर्मा से ओपनिंग ना करवाने पर. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने दो बदलाव किए थे, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर की टीम में एंट्री हुई थी. कप्तान विराट कोहली ने ईशान किशन और केएल राहुल से ओपनिंग करवाई और यहां पर ही पूरा मामला बिगड़ गया. रोहित शर्मा नंबर 3 पर आए, खुद विराट कोहली नंबर चार पर आए. बैटिंग ऑर्डर बदलने का हाल ये था कि टीम इंडिया ने 48 रन के भीतर इन चारों का विकेट गंवा दिया था. 

Advertisement

क्लिक करें: बैटिंग ऑर्डर बदलने पर भड़के गावस्कर, ईशान किशन को लेकर खड़े किए सवाल

ओपनिंग और रोहित शर्मा...

अगर रोहित शर्मा के बैटिंग करियर को देखें, तो साल 2013 के बाद से वह ओपनिंग ही करते आए हैं. 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी में जब महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें बतौर ओपनर भेजा, उसी के बाद से रोहित शर्मा की किस्मत पलटी. अगर टी-20 रिकॉर्ड की बात करें तो साल 2013 से 2021 तक में रोहित शर्मा सिर्फ 3 बार ही ओपनिंग करने नहीं उतरे थे. 

साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने ओपिनंग का जिम्मा संभाला था, उसके बाद वह लगातार ओपनिंग करते आए हैं. इसमें पहले स्ट्राइक लेना या नॉन-स्ट्राइकर एंड से शुरुआत करना शामिल है. 2013 से 2021 के बीच रोहित शर्मा 3 बार ओपनिंग करने नहीं आए, वो मैच ये हैं...

•    साल 2018- बनाम आयरलैंड (चौथा नंबर) रन 0
•    साल 2020- बनाम न्यूजीलैंड (तीसरा नंबर) रन 60 नाबाद (रिटायर्ड)
•    साल 2021- बनाम न्यूजीलैंड (तीसरा नंबर) रन 14

Advertisement

रोहित शर्मा (टी-20 इंटरनेशनल में) बैटिंग पॉजिशन

पहला नंबर- 66 पारी, 2119 रन
दूसरा नंबर- 12 पारी, 285 रन
तीसरा नंबर- 3 पारी, 127 रन

सुनील गावस्कर ने भी खड़े किए सवाल

पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित शर्मा का बल्लेबाजी क्रम बदलने पर गंभीर सवाल उठाए. सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन को नंबर 4 या 5 पर ही रखना बेहतर होगा. क्या आप रोहित शर्मा को ये कह रहे हैं कि आप में हमारा कॉन्फिडेंस नहीं कि आप ट्रेंट बोल्ट (बाएं हाथ के बॉलर) को बेहतर खेल सकते हैं. अगर इतने साल के बाद अगर आप ऐसा करते हैं, तो बल्लेबाज भी क्या सोचेगा.



हालांकि, सुनील गावस्कर ने ये भी कहा कि अगर ईशान किशन ने 70 रन बना दिए होते तो हम भी तारीफ करते, इस पॉजिशन की वाहवाही करते. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया इसलिए आलोचना तो होनी ही है.  


 

Advertisement
Advertisement