T20 WC, Ind Vs NZ: टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को भारत अपना दूसरा मुकाबला खेल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी की. लेकिन भारत के बैटिंग ऑर्डर ने हर किसी को हैरान कर दिया. इस मैच में उप-कप्तान रोहित शर्मा नंबर-3 पर बल्लेबाज़ी करने आए, उनकी जगह ईशान किशन ने ओपनिंग की जो कोई खास कमाल नहीं कर पाए.
लेकिन रोहित शर्मा के लिए नंबर-3 पर शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्योंकि पहली ही बॉल पर उनका कैच ड्रॉप हो गया. रोहित शर्मा ने अपनी पहली ही बॉल पर पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन लॉन्ग लेग पर खड़े एडम मिलने ने रोहित शर्मा का कैच ड्रॉप कर दिया. हालांकि बाद में रोहित सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए.
इस दौरान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह का रिएक्शन देखने लायक था. रितिका स्टैंड्स में बैठी थीं, जब बॉल हवा में थी तब रितिका की भी मानो सांसें थम गई हो. लेकिन जब कैच छूटा तब रितिका ने राहत की सांस ली, साथ में रविचंद्रन अश्विन की वाइफ प्रीति ने उनका साथ दिया.
Prithi (Ravi Ashwin's wife) consoling Ritika (Rohit's wife) after Rohit almost got out on a golden duck. pic.twitter.com/jYYgfHvfbx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 31, 2021
रोहित शर्मा को इसके बाद तेज शुरुआत जरूर मिली, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. रोहित शर्मा ने कुल 14 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 1 चौका और एक छक्का जड़ा. रोहित शर्मा को ईश सोढी ने मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच आउट करवाया.
टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में दो बदलाव किए. सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है. टीम इंडिया को इसी वजह से अपना बैटिंग ऑर्डर भी बदलना पड़ा. ईशान किशन, केएल राहुल ने ओपनिंग की और रोहित शर्मा नंबर तीन पर बैटिंग करने आए. विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या का नंबर बाद में आया.
भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11: मार्टिन गुप्टिल, डी. मिचेल, केन विलियमसन, जेम्स निशम, डी. कॉनवे, ग्लेन फीलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढी, टीम साउदी, एडम मिलन, ट्रेंट बोल्ट