scorecardresearch
 

T20 WC: ‘ट्रॉफी ना जीतो तो रन-शतक कुछ मायने नहीं रखते’, T20 WC के बीच Rohit Sharma का बयान

T20 WC: टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के बीच अहम बयान दिया है. रोहित ने कहा है कि अगर आप ट्रॉफी ना जीत पाएं, तो कोई रन-शतक मायने नहीं रखते हैं.

Advertisement
X
T20 WC: Rohit Sharma
T20 WC: Rohit Sharma
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान के खिलाफ फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा
  • मां ने चुना था जर्सी नंबर 45: रोहित शर्मा

T20 WC, Rohit Sharma: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप में शुक्रवार को स्कॉटलैंड से मुकाबला करेगी. भारत को अगर सेमीफाइनल में जीतना है तो इस मैच को भी बड़े अंतर से जीतना होगा, साथ ही कुछ चमत्कार की जरूरत भी होगी. मैच से पहले भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. रोहित का कहना है कि अगर आप ट्रॉफी नहीं जीतते हैं, तो वर्ल्डकप में बनाए रन-शतक कुछ मायने नहीं रखते हैं.

ICC वेबसाइट के साथ बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने कई मसलों पर बात की. रोहित शर्मा ने कहा, ‘2019 का वर्ल्डकप निजी तौर पर मेरे लिए अच्छा था, मैं एक प्रोसेस फॉलो कर रहा था जो सही गया. लेकिन अगर आप ट्रॉफी ना जीतो वो रन, शतक कुछ भी मायने नहीं रखते हैं’. 

अपनी जर्सी पर 45 नंबर को लेकर भी रोहित शर्मा ने बात की. उन्होंने कहा कि जब बहुत से नंबर थे, तब उन्होंने अपनी मां से पूछा कि कौन-सा नंबर होना चाहिए. तब मां ने ही 45 नंबर को चुना और अब वही चल रहा है. 

Advertisement

रोहित शर्मा बोले कि 2016 के आखिरी टी-20 वर्ल्डकप से इस वर्ल्डकप तक वह बतौर बल्लेबाज काफी मेच्योर हो गए हैं. आईसीसी की ओर से रोहित शर्मा का ये इंटरव्यू इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया गया है. 



रंग में लौटे हिटमैन शर्मा 

आपको बता दें कि रोहित शर्मा आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था. इससे पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के खिलाफ वह फेल साबित हुए थे. लेकिन अब उन्होंने वापसी की है तो टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ गई हैं. 

खास बात ये भी है कि रोहित शर्मा टीम इंडिया के अगले कप्तान बन सकते हैं. विराट कोहली इस टूर्नामेंट के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी दे सकता है. हालांकि, ये सभी अभी रिपोर्ट्स के दावे हैं आधिकारिक कुछ नहीं है.  

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement