scorecardresearch
 

T20 World Cup: रहाणे बोले- ऋषभ पंत करेंगे 'कमाल', हार्दिक पंड्या को सपोर्ट की जरूरत

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वह अपने अभियान का आगाज करेगी.

Advertisement
X
India's Hardik Pandya and Rishabh Pant in action (Image Courtesy: Reuters)
India's Hardik Pandya and Rishabh Pant in action (Image Courtesy: Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है
  • रहाणे ने भावशाली खिलाड़ियों के तौर पंत और पंड्या को चुना

टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से वह अपने अभियान का आगाज करेगी. अजिंक्य रहाणे ने मौजूदा टी20 विश्व कप में भारत के प्रभावशाली खिलाड़ियों के तौर पर विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को चुना है.

Advertisement

अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया में उत्कृष्ट क्रिकेट खेला, उन्हें लगता है कि बाएं हाथ का यह तेज तर्रार बल्लेबाज गेम-चेंजर है. भविष्य में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनका फॉर्म अहम साबित होगा.

भारतीय टेस्ट उपकप्तान रहाणे ने आजतक के शो 'सलाम क्रिकेट' में कहा, 'ऋषभ पंत एक गेम-चेंजर हैं. हमने हाल के दिनों में ऐसा देखा है. इस प्रारूप में वह तुरंत खेल को बदल सकते हैं.' रहाणे ने कहा, 'उन्होंने काफी सुधार किया है और सीखा है कि कैसे अपने खेल को एक पायदान ऊपर ले जाना है.'

हार्दिक पंड्या के फॉर्म और उनके गेंदबाजी नहीं करने को लेकर काफी सवाल उठते रहे हैं. स्टार ऑलराउंडर ने हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस में अपनी फ्रेंचाइजी के लिए एक भी ओवर नहीं फेंका. आईपीएल के दूसरे चरण में भी बल्ले से पंड्या का फॉर्म खराब रहा है.

Advertisement

हालांकि, रहाणे को लगता है कि सभी को हार्दिक पंड्या का समर्थन करना चाहिए और उनकी क्षमताओं पर विश्वास करना चाहिए क्योंकि उन्होंने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए कई मैच जीते हैं.

उन्होंने कहा, 'हमें हार्दिक पंड्या का समर्थन करने की जरूरत है, खासकर जब वह चोट से वापसी कर रहे हों. हमें हमेशा ऐसे खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए जो चोट के बाद वापसी कर रहा हो. बाहर से बात करना आसान है, लेकिन वह व्यक्ति जिस दौर से गुजर रहा है, हम उसे महसूस भी नहीं कर सकते.'

रहाणे ने कहा, 'हम सभी को उनका समर्थन करना चाहिए, वह टी20 क्रिकेट में भारत के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं, देश के लिए मैच जीते हैं. हार्दिक पंड्या के अंतिम एकादश में चयन पर रहाणे ने कहा. 'हमेशा बाहर खबरें आती रहेंगी कि किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं. हार्दिक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है.' 

Advertisement
Advertisement