टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को अब कुछ ही दिन शेष हैं. 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. इस मुकाबले से पहले आजतक के खास कार्यक्रम 'सलाम क्रिकेट' में पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने भाग लिया. सुरेश रैना ने भारत को इस बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया है. साथ ही उन्होंने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की.'
रैना ने कहा, 'इस बार भारत के जीतने के बहुत अच्छे चांस हैं और मुझे उम्मीद है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे. विराट एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं. धोनी साथ में हैं तो विराट कोहली का ऑन-फील्ड काम का लोड कम होगा. हमलोग साथ में कई मुकाबले खेले हैं और विराट ने काफी शतक लगाए हैं. आईसीसी ट्रॉफी भारत के चेहरे पर मुस्कान लाती है.'
धोनी से युवाओं को काफी सपोर्ट मिलेगा
सुरेश रैना ने धोनी को लेकर कहा, 'विश्व कप टीम में शामिल लगभग हर भारतीय खिलाड़ी हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल का हिस्सा रहे. एमएस धोनी भी टीम के साथ हैं. मुझे लगता है कि टीम का मनोबल ऊंचा है, क्योंकि जब धोनी भाई भारत के कप्तान बने तो हम युवा थे. एमएस धोनी के रूप युवा खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट मिलेगा.'
रैना ने बताया, '2011 में पूरा देश चाहता था कि हम सचिन तेंदुलकर के लिए वर्ल्ड कप जीतें. अच्छा होगा कि इस बार बतौर कप्तान विराट कोहली विश्व कप जीतें. विराट ने जिस तरह से अपना फिटनेस लेवल बढ़ाया है. उनकी फील्ड में तीव्रता कमाल की है और विराट हमेशा चाहते हैं कि टीम अच्छा करे. हमलोग हर जगह टेस्ट और वनडे जीते हैं. यह वर्ल्ड कप विराट का रहने वाला है.
अगले तीनों वर्ल्ड कप जीत सकती है टीम इंडिया
सुरेश रैना ने कहा, 'राहुल द्रविड़ का कोच बनना अच्छा मूव रहने वाला है. सबसे अच्छी बात है कि द्रविड़ के साथ 'जिम्मेदारी' शब्द अपने आप जुड़ जाता है. द्रविड़ माही भाई की तरह कूल इंसान रहे हैं. उनका जुड़ना टीम के लिए अच्छी बात है. आईपीएल में हर टीम में सात भारतीय और चार विदेशी खिलाड़ी खेलते हैं. आईपीएल ने जो किया है,वो काफी शानदार है. अभी तीन साल में तीन वर्ल्ड कप हैं, ऐसे में कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी कि हम तीनों कप अपने ऑफिस में रखे.'
गौरतलब है कि बतौर टी20 कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी टूर्नामेंट होने जा रहा है. ऐसे में विराट कोहली ट्रॉफी जीतकर कप्तानी से विदाई लेना चाहेंगे. वैसे भी, भारत ने आखिरी आईसीसी खिताब साल 2013 में जीता था. तब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था.'