scorecardresearch
 

‘You are fat..’, वायरल हुई शोएब मलिक-सानिया मिर्जा की फनी Reel

टी-20 वर्ल्डकप के लिए शोएब मलिक और सानिया मिर्जा अभी यूएई में हैं. दोनों लगातार इंस्टाग्राम पर फोटोज़ और वीडियो साझा कर रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो अब सामने आया है.

Advertisement
X
Sania Mirza, Shoaib Malik
Sania Mirza, Shoaib Malik
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूएई में सानिया और शोएब की मस्ती
  • सानिया मिर्जा ने शेयर की Insta Reel

टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा इन दिनों यूएई में हैं और अपने पति शोएब मलिक के साथ रुकी हुई हैं. शोएब मलिक टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. अभी जब मैच नहीं हैं तब शोएब और सानिया इंस्टाग्राम पर अपने फनी वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. सानिया मिर्ज़ा ने शुक्रवार को एक फनी Reel साझा की. 

इंस्टाग्राम की फेमस ‘You are fat’, वाली रील पर दोनों ने वीडियो बनाया. जिसमें सानिया मिर्ज़ा पूछती हैं कि अगर मैं मोटी हुई तो क्या तब भी मुझे प्यार करोगे, जिसपर शोएब हां करते हैं. लेकिन पीछे से बच्चे की आवाज़ आती है कि मम्मी आप अभी भी मोटी हैं. इस पर शोएब जो पानी पी रहे होते हैं, वही मुंह से निकल जाता है. 
 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)

ये एक रील है, जो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल रहती है. और इसी पर अब सानिया, शोएब ने हाथ आजमाया है. दोनों की इस रील को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

सानिया मिर्जा ने गुरुवार को भी एक रील साझा की थी, जिसमें उन्होंने शोएब मलिक के साथ मज़ाक किया था. दोनों ही लगातार कई फोटोज़ और वीडियो यूएई से साझा कर रहे हैं. अभी हाल ही में सानिया और शोएब मलिक ने अपने बेटे का बर्थडे मनाया था, जिसमें पाकिस्तान की पूरी क्रिकेट टीम शामिल हुई थी. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sania Mirza (@mirzasaniar)


बता दें कि पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्डकप में अभी तक चार मैच जीत लिए हैं और उसकी जगह सेमीफाइनल में बन गई है. पाकिस्तान ने इसी वर्ल्डकप में भारत को भी हराया है, जो ऐतिहासिक जीत थी. 

 


 

Advertisement
Advertisement