scorecardresearch
 

T20 World Cup : स्कॉटलैंड ने सुपर-12 के लिए किया क्वालिफाई, अब भारत का करना होगा सामना

स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण लिए क्वालिफाई कर लिया है. गुरुवार को अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटिश टीम ने मेजबान टीम ओमान को आठ विकेट से मात दी. इस जीत के साथ स्टॉकलैंड ग्रुप-बी में टॉप पर रही.

Advertisement
X
Scotland won by eight wickets (twitter)
Scotland won by eight wickets (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्कॉटलैंड ने ओमान को आठ विकेट से दी मात
  • बांग्लादेश ने भी सुपर-12 के लिए किया क्वालिफाई

स्कॉटलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 चरण लिए क्वालिफाई कर लिया है. गुरुवार को अपने तीसरे मुकाबले में स्कॉटिश टीम ने मेजबान टीम ओमान को आठ विकेट से मात दी. इस जीत के साथ स्टॉकलैंड ग्रुप-बी में टॉप पर रही. इससे पहले स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश और पापुआ न्यू गिनी को भी हराया था. 

Advertisement

स्टॉकलैंड को अब ग्रुप-2 में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान जैसी टीमों से भिड़ना होगा. बांग्लादेश की टीम ने भी 4अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर मुख्य चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है. बांग्लादेश को अब ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी तगड़ी टीमों से मुकाबले खेलने होंगे. 

वैसे शुक्रवार को ग्रुप-ए मुकाबलों के बाद एक-एक टीम इन दोनों मुख्य समूह में शामिल होंगी. इन मुकाबलों में श्रीलंका को नीदरलैंड्स एवं आयरलैंड को नामीबिया से मुकाबला करना है. हालांकि, श्रीलंका सुपर-12 चरण के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, लेकिन उसका ग्रुप अभी तय नहीं हुआ है. 

 ...ऐसा रहा मुकाबला 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की पूरी टीम 20 ओवरों में 122 रन पर ऑल आउट हो गयी. ओमान की ओर से आकिब इलियास ने सबसे ज्यादा  37 रन बनाए, वहीं कप्तान जीशान मकसूद ने 34 रनों का योगदान दिया. स्कॉटलैंड की ओर से जोश डेवी ने 4 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये. वहीं सफयान शरीफ और माइकल लीस्क को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.
जवाब में स्कॉटलैंड ने 17 ओवरों में दो विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया.  

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी रही. जॉर्ज मंजी (20) और कप्तान काइल कोएत्जर (41) ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े. मंजी को फयाज बट और कोएत्जर को खावर अली ने आउट किया. कोएत्जर ने अपनी पारी में 28 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए. बाद में रिची बेरिंगटन ने 31 और मैथ्यू क्रॉस ने 26 रनों की नाबाद पारियां खेल टीम को जीत दिला दी. 

 

Advertisement
Advertisement