scorecardresearch
 

T20 WC: 'शोएब मलिक की सलाह से राहुल को किया OUT', PAK बॉलर ने उतारी नकल

पाकिस्तान के फास्ट बॉलर शाहीन आफरीदी ने खुलासा किया है कि कैसे शोएब मलिक की मदद से उन्होंने केएल राहुल का विकेट लिया था. टी-20 वर्ल्डकप के अपने पहले ही मैच में भारत को पाकिस्तान के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
X
T20 WC: KL Rahul, Shaheen Afridi
T20 WC: KL Rahul, Shaheen Afridi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहीन आफरीदी ने बताया राहुल के विकेट लेने का राज
  • वायरल वीडियो में फैंस के सामने उतारी नकल

टी-20 वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था. पाकिस्तानी बॉलर्स ने उस मैच में कमाल किया था और इसी कारण पहली बार टीम इंडिया की किसी वर्ल्डकप में पाकिस्तान के हाथों हार हुई थी. उस मैच में केएल राहुल का विकेट लेने वाले शाहीन आफरीदी ने अब बताया कि कैसे शोएब मलिक की मदद से उन्होंने ये कामयाबी हासिल की थी. 

एक इंटरव्यू में शाहीन आफरीदी ने बताया कि मैंने शोएब मलिक से पूछा कि क्या मैं फुल बॉल डाल सकता हूं? तब उन्होंने ही कहा था कि फुल मत डालो, बल्कि लेंथ बॉल डालो. जब मुझे दिखा की ज्यादा स्विंग नहीं है, तब मैंने वही बॉल डाली. 

शाहीन आफरीदी बोले कि बाद में मैंने शोएब मलिक को शुक्रिया कहा, क्योंकि ये मेरा नहीं बल्कि उनका ही विकेट था. शाहीन बोले कि शोएब मलिक पिछले 22 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, उन्हें हर स्थिति की जानकारी है यही वजह है कि मैंने उनसे मदद मांगी. 
 

Advertisement

बता दें कि शाहीन आफरादी ने भारत के खिलाफ उस मैच में तीन विकेट लिए थे, उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया था. शाहीन आफरीदी का वही स्पेल टीम इंडिया के लिए भारी पड़ा और अंत में भारत ने दस विकेट से मैच गंवा दिया. 

इस बीच भारत-पाकिस्तान के उस मुकाबले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां मैच के दौरान शाहीन आफरीदी फैंस के सामने केएल राहुल के आउट होने की नकल उतारते दिख रहे हैं. फील्डिगं के दौरान जब फैंस शाहीन आफरीदी के पीछे उनका नाम चिल्ला रहे हैं, तभी वह केएल राहुल के आउट होने की नकल करते हैं.  

 


 

Advertisement
Advertisement