टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होना है. आज (31 अक्टूबर) होने वाले इस मुकाबले पर हर भारतीय फैंस की नजरें टिकी हैं. पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद भारत के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी हो गया है.
इस बड़े मुकाबले से पहले दबाव को दूर करने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शनिवार को खूब मस्ती की. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो एवं तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भारतीय खिलाड़ी हैलोवीन सेलिब्रेट कर रहे हैैं. प्रीति ने वीडियो एवं तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, 'आपको हमारी तरफ से हैप्पी हैलोवीन.'
शेयर किए गए वीडियो में शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन 'कपल डांस' कर रहे हैं. इसे देखकर विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या भीअपनी हंसी नहीं रोक पाए.
इस मौज-मस्ती के दौरान भारतीय खिलाड़ियाें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन की फैमिली भी साथ दिखाई दीं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया सही कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. ऐसी खबरें हैं कि इस मुकाबले के लिए शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. शार्दुल का गेंद और बल्ले के साथ हालिया फॉर्म शानदार रहा है. इसके अलावा लोग युवा बल्लेबाज ईशान किशन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.
वैसे भी, टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हारने के बाद भारत के पास ग्रुप-2 में गलती की गुंजाइश बहुत कम बची है. फिलहाल भारत अपने ग्रुप में न्यूजीलैंड से भी पीछे पांचवें स्थान पर बरकरार है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके भारत सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को दुरुस्त कर सकता है.