T20 WC, Pak Vs Aus: टी-20 वर्ल्डकप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होनी है. पाकिस्तान अभी तक इस टी-20 वर्ल्डकप में अजेय रही है, किसी भी टीम ने उसे मात नहीं दी है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये जंग आसान नहीं है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कप्तान बाबर आजम को लेकर बड़ा बयान दिया है.
एक शो में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर एक साथ थे, इस दौरान जब बाबर आजम की कप्तानी की बात हुई तब शोएब अख्तर ने अपनी बात रखी.
शोएब ने कहा, ‘अगर आप इसकी कप्तानी उठाकर देखेंगे पिछले एक साल की और इस महीने की, इसमें बाबर को कप्तानी करने दी गई है. अब इसको पर्चियां नहीं भिजवाईं, ये नहीं कहा गया कि आप खुद को एक्सप्रेस नहीं कर सकते हैं.’
शोएब अख्तर की इस बात पर हरभजन सिंह ने ज़ोर से ठहाका भी लगाया. साथ ही शोएब भी मुस्कुरा बैठे.
शानदार फॉर्म में हैं बाबर आजम...
गौरतलब है कि बाबर आज़म ने इस टी-20 वर्ल्डकप में शानदार कप्तानी की है. बाबर की अगुवाई में पाकिस्तान ने अभी तक अपने पांचों मैच जीते हैं और वह ऐसी इकलौती टीम है जिसने सभी मैच जीते हो. ना सिर्फ कप्तानी बल्कि बाबर आजम ने बल्लेबाजी में भी शानदार खेल दिखाया, बाबर आजम इस टी-20 वर्ल्डकप में अभी तक 5 पारियों में 264 रन बना चुके हैं.
पाकिस्तान की सबसे बड़ी परीक्षा अब सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने हैं. अगर दोनों टीमों के बीच पिछले पांच टी-20 मैचों का रिकॉर्ड देखें, तो दोनों ने ही दो-दो मैच में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है.