Shoaib Akhtar: टी-20 वर्ल्डकप का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है. फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इस फॉर्मेट में खिताब जीता है. वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर इससे खफा हो गए हैं.
शोएब अख्तर ने फाइनल मुकाबले के बाद ट्वीट कर लिखा कि मैं बाबर आज़म को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट देखने के लिए उत्सुक था. मेरे लिए ये गलत फैसला है.
Was really looking forward to see @babarazam258 becoming Man of the Tournament. Unfair decision for sure.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 14, 2021
बता दें कि बाबर आजम ने इस वर्ल्डकप में शानदार खेल दिखाया और सबसे ज्यादा रन बनाए. लेकिन डेविड वॉर्नर भी उनसे पीछे नहीं थे, रन बनाने वालों के मामले में वॉर्नर नंबर दो पर ही थे. अब क्योंकि डेविड वॉर्नर की टीम चैम्पियन बन गई, तो उन्हें इसका फायदा मिला.
टी-20 वर्ल्डकप 2021 में सबसे ज्यादा रन
• बाबर आजम- 303 रन
• डेविड वॉर्नर- 289 रन
• मोहम्मद रिजवान- 281 रन
• जॉस बटलर- 269 रन
• सी. असालंका- 231 रन
आपको बता दें कि शोएब अख्तर फाइनल मुकाबला देखने के लिए दुबई स्टेडियम में ही मौजूद थे. शोएब अख्तर ने यहां बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से मुलाकात की. पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शाहिद आफरीदी के साथ भी शोएब अख्तर ने फोटो शेयर की.
It was lovely running into an old friend and on-ground rival. And ofcourse BCCI chairman @SGanguly99 .
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 14, 2021
Also legendary @azharflicks in the picture. #WorldCupT20 #Dubai pic.twitter.com/cnYECRscs3
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर टी-20 वर्ल्डकप शुरू होने से पहले खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, आईपीएल में उन्हें प्लेइंग-11 में जगह भी नहीं मिली थी. लेकिन वर्ल्डकप में उन्होंने धमाकेदार पारियां खेलीं, सेमीफाइनल और फाइनल दोनों जगह डेविड वॉर्नर का बल्ला बोला और अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे.