T20 WC, SA Vs BAN: टी-20 वर्ल्डकप में मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को मात देकर सेमीफाइनल की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. साउथ अफ्रीका की ये इस वर्ल्डकप में तीसरी जीत है और अब वह ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी है.
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था, जो बिल्कुल सही साबित हुआ. बांग्लादेश सिर्फ 84 रनों पर ऑल आउट हो गई, बांग्लादेश को चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा था जिसके बाद वह उबर नहीं पाई.
South Africa make it three victories in a row 📈#T20WorldCup | #SAvBAN | https://t.co/ahwmbzGcK2 pic.twitter.com/F7JrufkHTw
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 2, 2021
सिर्फ 34 रनों पर बांग्लादेश के 5 विकेट गिर गए थे औक 84 रनों पर पूरी टीम ही आउट हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि नॉर्किया ने भी 8 रन देकर तीन विकेट झटके.
बांग्लादेश द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई. साउथ अफ्रीका का पहला विकेट पहले ही ओवर में गिर गया था, उसके बाद क्विंटन डि कॉक भी 16 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन नहीं खेले थे, यही कारण रहा कि टीम पूरी तरह ढह गई.
सिर्फ 85 रनों का टारगेट पूरा करने के लिए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट गंवा दिए. हालांकि, अंत में उसने जीत हासिल की. ग्रुप-1 में अब इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का माना जा रहा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया भी अभी रेस में बना हुआ है.