scorecardresearch
 

T20 WC, SA Vs SL: हसारंगा की हैट्रिक पर भारी पड़ा ‘किलर’ मिलर का जलवा, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हरा दिया है. डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में जो कमाल दिखाया, उसके दम पर साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका से मैच छीन लिया.

Advertisement
X
David Miller (T20 World Cup)
David Miller (T20 World Cup)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुपरहिट मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत
  • आखिरी ओवर में बना डाले 15 रन
  • श्रीलंका के हसारंगा ने ली हैट्रिक

T20 WC, SA VS SL: टी-20 वर्ल्डकप में शनिवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हरा दिया है. एक वक्त पर साउथ अफ्रीका मैच में पिछड़ते हुए नज़र आ रही थी, लेकिन डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में 2 छक्के जड़ दिए और टीम को जीत दिला दी. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराया और सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा. 

Advertisement

ये तब हुआ जब एक ओवर पहले ही स्पिनर वानिंदु हसारंगा की हैट्रिक के दम पर श्रीलंका ने ऐन मौके पर पूरा गेम पलट दिया था और अंत में जीत हासिल करने के करीब थी लेकिन बाद में डेविड मिलर का जादू चल गया. ये इस टी-20 वर्ल्डकप की दूसरी हैट्रिक है, वहीं कुल टी-20 वर्ल्डकप में ली गई तीसरी है.

आखिरी ओवर में चाहिए थे 15 रन..

साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 15 रनों की जरूरत थी, लाहिरु कुमारा बॉलिंग करने आए थे. इसी ओवर में डेविड मिलर ने दो छक्के जड़े और अंत में रबाडा ने चौका मार दिया इसी के साथ रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका की जीत हुई.

19.1 ओवर 1 रन
19.2 ओवर 6 रन
19.3 ओवर 6 रन
19.4 ओवर 1 रन
19.5 ओवर 4 रन

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)


हसारंगा की हैट्रिक का कमाल...
एक वक्त पर जब साउथ अफ्रीका की टीम वापसी करती हुई दिख रही थी, तब हसारंगा ने श्रीलंका की ओर से कमान संभाली और विरोधी टीम को झटके पर झटके दिए. वानिंदु हसारंगा ने दो ओवर्स में अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने ऐडन मर्करम, टेंबा बावुमा और ड्वेन प्रीटोरियस को वापस भेजा. हसारंगा ने 15वें ओवर की आखिरी बॉल पर विकेट लिया और फिर 18वें ओवर की शुरुआती दो बॉल पर विकेट लिए.

•    14.6 ओवर: एडन मर्करम आउट
•    17.1 ओवर: टेम्बा बावुमा आउट 
•    17.2 ओवर: ड्वेन प्रीटोरियस आउट

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)


टी-20 वर्ल्डकप में अभी तक ली गई हैट्रिक
•    ब्रेट ली बनाम बांग्लादेश 2007
•    कर्टिस कैम्फर बनाम नीदरलैंड्स 2021
•    वानिंदु हसारंगा बनाम साउथ अफ्रीका 2021

 

 

श्रीलंका ने इस मुकाबले में पहले बैटिंग की और 142 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर पी. निसासंका ने 72 रन बनाए, असालंका 21 रन और अंत में शनाका ने 11 रन बनाए. इन तीनों के अलावा कोई दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से भी कप्तान टेंबा बावुमा ने 46 रन बनाए और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हालांकि, अंत में डेविड मिलर ने अपने कमाल से टीम को जीत दिला दी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement