Ind Vs Pak: टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले से पहले आजतक के खास कार्यक्रम सलाम क्रिकेट में क्रिकेट वर्ल्ड के दिग्गज जुटे. भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने यहां भारत-पाकिस्तान के मैच पर बात की.
टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि टी-20 क्रिकेट में कुछ भी मुश्किल नहीं है, टेस्ट मैच में आप कुछ कह सकते हैं. ऐसे में मैं किसी भी टीम को फेवरेट नहीं मानू्ंगा, लेकिन जो भी टीम प्रेशर बेहतरीन तरीके से डील कर पाएगी और अपनी गलतियों पर काबू कर पाएगी वो बढ़िया कर पाएगी. जो टीम कम नो-बॉल डालेगी, एक्सट्रा रन कम देगी वही अच्छा खेलेगी.
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम ने भी कहा कि भारत का इतिहास भले ही बेहतर रहा हो, लेकिन उस दिन जो टीम बेहतर खेल खेलेगी, वही जीतेगी.
'जो दिमाग लगाकर खेलेगा, वही चैम्पियन...'
सुनील गावस्कर ने कहा कि हर बार जान लगाकर नहीं खेलना होता है, दिमाग लगाकर खेलना भी ज़रूरी होता है. जब भी भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में मैच कहीं पर पलटा है, चाहे वो किसी की भी तरफ ही हो. वो इसलिए होता है क्योंकि दिमाग का इस्तेमाल नहीं हो रहा होगा.
वसीम अकरम (@wasimakramlive) ने बताया जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने खेली थी होली #SalaamCricket21 #T20WorldCup | @vikrantgupta73 pic.twitter.com/Dupuz3rZFT
— AajTak (@aajtak) October 22, 2021
भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर सुनील गावस्कर बोले कि जो भी टीम स्पिन को अच्छा खेलेगी, वो काफी बेहतरीन रहेगी. पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को देखना होगा. शाहीन आफरीदी जब 19वां या 20वां ओवर डालते हैं तो उसपर फोकस करना होगा.
धोनी को लाना कैसा मूव है?
महेंद्र सिंह धोनी को बतौर मेंटर लेकर जाने पर सुनील गावस्कर बोले कि ये बहुत ज़बरदस्त मूव है, लेकिन आखिरी में काम तो प्लेयर को ही करना होगा. ऐसे में खिलाड़ी कैसे प्रेशर को हैंडल करते हैं, वो बड़ी चीज़ हो जाती है.
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर बोले कि टीम इंडिया के साथ नॉकआउट मुकाबलों में जहां भी खेले, वहां प्लेइंग-11 में चुनने में दिक्कत हुई है. इसलिए बड़े मैच में आपको पहले बैटिंग चुननी चाहिए, ताकि दूसरी टीम पर स्कोर का प्रेशर हो. लेकिन ऐसा टीम इंडिया ने नहीं किया है.