अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 मैच में नामीबिया को 62 रनों से हराकर अपने पूर्व कप्तान असगर अफगान को जीत से विदाई दी. पिछले मैच में पाकिस्तान से करीबी मैच में हारने वाली अफगानिस्तान ने पहले मैच में स्कॉटलैंड को हराया था और यह उसकी दूसरी जीत रही.
अफगानिस्तान चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है और उसका नेट रन रेट 3.097 है. टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही नामीबिया ने भी पिछले मैच में स्कॉटलैंड पर जीत हासिल की थी.
What a return to international cricket for Hamid Hassan 💪#T20WorldCup | #AFGvNAM | https://t.co/NCkj6HI7lt pic.twitter.com/nRdI19bvZ3
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 31, 2021
अफगानिस्तान ने अच्छी शुरुआत के बाद मोहम्मद शहजाद के 45 रनों की मदद से टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 160 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
शहजाद के अलावा टीम के लिए हजरतुल्लाह जजई ने 33, कप्तान मोहम्मद नबी ने नाबाद 32 और अफगान ने 31 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं.
अफगानिस्तान ने अपने शानदार गेंदबाजी आक्रमण से नामीबिया को निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 98 रन ही बनाने दिए. नामीबिया के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी और उसके लिए सबसे ज्यादा 26 रन डेविड विसे ने बनाए.
अफगानिस्तान के लिए हामिद हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में 9 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि नवीन उल हक ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए. स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 14 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया. गुलबदिन नईब ने चार में से एक ओवर मेडन डाला और 19 रन देकर 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
अफगानिस्तान की ऐसी रही पारी
अफगानिस्तान ने जजई (33 रन) और शहजाद के पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 50 रन बनाने से अच्छी शुरुआत की. इस साझेदारी में जजई काफी आक्रामक थे. पर पावरप्ले के अगले ही ओवर में वह जेजे स्मिट का शिकार हो गए. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जमाए.
रहमनुल्लाह गुरबाज (4) क्रीज पर उतरे और 8 गेंद खेलने के बाद 68 रनों के स्कोर पर जान निकोल लोफ्टी ईटन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
शहजाद एक एक रन के साथ बीच में शॉट लगाते हुए अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रूबेन ट्रंपलमैन (34 रन देकर दो विकेट) की गेंद को विकेटकीपर के पीछे भेजने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे और अर्धशतक से पांच रन से चूक गए. उन्होंने 33 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के से 45 रन बनाए. अफगानिस्तान ने इस तरह तीसरा विकेट 89 रनों के स्कोर पर गंवाया.
अफगान के 15वें ओवर में लगाए गए छक्के से अफगानिस्तान से 100 रन पूरे किए. लोफ्टी ईटन (21 रन देकर दो विकेट) की एलबीडब्ल्यू की अपील का रिव्यू लेने के बाद नजीबुल्लाह जदरान (7) पवेलियन लौट गए जो 11 गेंद ही खेल सके थे.
T20 WC: आखिरी पारी खेलने के बाद रो पड़े असगर, बोले- पाकिस्तान से हार बनी रिटायरमेंट की वजह
Former skipper and national player @MAsgharAfghan played his last match today against Namibia, made important 31 runs and bade farewell to all formats of cricket with heavy heart. He received the guard of honor from his teammates.
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 31, 2021
📷: @GettyImages pic.twitter.com/jZK5amNQT7
इस मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले अफगान 31 रन बनाकर ट्रंपलमैन का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 23 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया. जब वह मैदान से पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो सभी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाए और मैदान पर अफगानिस्तान के प्रशंसकों ने हाथ से सलामी दी. टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ ने उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया. और मैच खत्म होने के बाद सभी ने उन्हें कंधों पर उठा लिया.
अंत में मोहम्मद नबी ने 17 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के से 32 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.