ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुए मुकाबले के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो चुकी है. अब सोमवार को भारतीय टीम दुबई में इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मुकाबला खेलने जा रही है. इस मुकाबले के जरिए टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए अपने ओपनिंग कॉम्बिनेशन को दुरुस्त करना चाहेगी. वहीं, हार्दिक पंड्या और चार साल बाद टीम में लौटे रविचंद्रन अश्विन पर भी नजरें टिकी होंगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
टीम इंडिया इसके बाद बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अभ्यास मैच खेलेगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन दो मैचों में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन खिलाड़ियों को जरूर मौका देना चाहेगी, जिनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की नहीं है.
रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन?
टी20 वर्ल्ड कप के लिए यह लगभग तय है कि रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे. ऐसे में रोहित के जोड़ीदार को लेकर ईशान किशन या केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ आजमाया जा सकता है. आईपीएल 2021 में केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे थे. राहुल ने 13 मुकाबलों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, ईशान किशन ने भी ओपनिंग करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) के लिए आखिरी दो मैचों में तूफानी अर्धशतक जमाया था.
हार्दिक को लेकर संशय बरकरार
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी अब भी चर्चा का विषय बनी हुई है. हार्दिक ने पूरे आईपीएल सत्र में एक भी बॉल नहीं डाली था. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक पंड्या वॉर्म-अप मैचों में गेंदबाजी करते हैं या नहीं. वैसे आईपीएल 2021 में हार्दिक बल्ले से भी पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस दौरान हार्दिक 12 मुकाबलों में 14.11 की खराब औसत से महज 127 रन ही बना सके.
अश्विन पर भी होंगी निगाहें
इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मुकाबले में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर भी निगाहें होंगी. गौरतलब है कि अश्विन ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 35 साल के अश्विन ने अब तक भारत के लिए 46 टी20 मुकाबलों में 52 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन देकर चार विकेट रहा है. आईपीएल के 14वें सीजन में इस स्पिनर का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां उन्होंने महज सात विकेट चटकाए.
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.
रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल