scorecardresearch
 

T20 World Cup: साउथ अफ्रीका छोड़ आए कैम्फर ने आयरलैंड के लिए किया 'धमाका'

टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के तीसरे मैच में एक ऐसा धमाका देखने को मिला, जो अक्सर नहीं देखे जाते. एक के बाद एक लगातार तीन गेंदों पर विकेट चटकाने के कई उदाहरण हैं, लेकिन चार गेंदों पर चार विकेट झटकने का करिश्मा कम ही गेंदबाजों ने किया है.

Advertisement
X
Curtis Campher. (Getty)
Curtis Campher. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आयरलैंड के कैम्फर की राशिद-मलिंगा के क्लब में एंट्री
  • टी20 इंटरनेशनल में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने का कारनामा

टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के तीसरे मैच में एक ऐसा धमाका देखने को मिला, जो अक्सर नहीं देखे जाते. एक के बाद एक लगातार तीन गेंदों पर विकेट चटकाने के कई उदाहरण हैं, लेकिन चार गेंदों पर चार विकेट झटकने का करिश्मा कम ही गेंदबाजों ने किया है. अबु धाबी में सोमवार को आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैम्फर ने यह कारनामा कर दिखाया है.  

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 22 साल के कैम्फर अब एक ऐसे क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें इससे पहले दो ही नाम थे. अब राशिद खान और लसिथ मलिंग के बाद कैम्फर का नाम भी जुड़ गया है. यानी टी20 इंटरनेशनल में 4 गेंदों में 4 विकेट लेने वाले कैम्फर अब तीसरे गेंदबाज बन गए हैं.

टी20 इंटरनेशनल: पहली बार राशिद खान चमके

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान (4-0-27-5) चार गेंदों में चार विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने 24 फरवरी 2019 देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होंने केविन ओब्रायन, जॉर्ज डॉकरेल, शेन गेटकेट और सिमी सिंह को लगातार गेंदों पर अपना शिकार बनाया था.

दिग्गज मलिंगा ने भी इस कारनामे को दोहराया

उसी साल 6 सितंबर को श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (4-1-6-5) ने पल्लेकेल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस कारनामे को दोहराया. उन्होंने कॉलिन मुनरो, हामिश रदरफोर्ड, कॉलिन डी ग्रैंडहोम और रॉस टेलर को लगातार गेंदों पर आउट किया था. मलिंगा (2007 विरुद्ध साउथ अफ्रीका) वनडे इंटरनेशनल में भी चार गेंदों पर चार विकेट ले चुके हैं.  

Advertisement

और अब कैम्फर का टी20 वर्ल्ड कप में अनोखा खेल

और अब कैम्फर (4-0-26-4) अबु धाबी में 18 अक्टूबर को अपनी तेज गेंदबाजी से टी20 वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे और लगातार गेंदों पर कॉलिन एकरमैन, रयान टेन डोशेट, स्कॉट एडवर्ड्स, रूलोफ वैन डेर मेर्वे को अपना शिकार बनाया.

चोटों से जूझने के बाद वापसी करने वाले कर्टिस कैम्फर खुद को पूरी तरह से फिट महसूस नहीं कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ सोमवार को टी20 विश्व कप में चार गेंदों में चार विकेट लेकर कीर्तिमान बनाया. उनके इस प्रदर्शन से आयरलैंड ने पहले दौर के ग्रुप ए मैच में नीदरलैंड को सात विकेट से हराया.

कंधे की चोट के कारण कैम्फर सितंबर में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने अपने दूसरे और नीदरलैंड की पारी के 10वें ओवर में चार विकेट चटकाए.

जोहानिसबर्ग में जन्मे कर्टिस कैम्फर ने दक्षिण अफ्रीका में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की. उन्होंने साउथ अफ्रीकी अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया. उनकी दादी आयरलैंड में थीं. ऐसे में वह भी आयरलैंड चले आए और उन्हें जुलाई 2020 में आयरलैंड के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया. उन्होंने अब तक 10 वनडे इंटरनेशनल में 8 विकेट निकाले हैं, साथ ही 51.28 की औसत से 359 रन भी बनाए हैं. 5 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 7 विकेट हैं .  

Advertisement

Advertisement
Advertisement