ऑस्ट्रेलिया की जीत में मैथ्यू वेड (41) और मार्कस स्टोइनिस (40) का अहम योगदान रहा. दोनों खिलाड़ियों ने 40 गेंदों पर 81 रनों की अटूट साझेदारी की.
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2021
Australia are through to the final of the #T20WorldCup 2021 🔥#PAKvAUS | https://t.co/W7izrV7PAI pic.twitter.com/z7ebx6BRem
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 11, 2021
18 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 155 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस 40 और मैथ्यू वेड 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 140 रन बना लिए हैं. मार्कस स्टोइनिस 38 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. AUS को 18 गेंदों में 37 रनों की दरकार.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 115 रन है. मार्कस स्टोइनिस 25 और मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
15 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 115 रन है. मार्कस स्टोइनिस 15 और मैथ्यू वेड 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब खान ने अपना चौथा विकेट झटक लिया है. शादाब ने ग्लेन मैक्सवेल (7) को हारिस रऊफ के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच विकेट पर 103 रन है. मार्कस स्टोइनिस 11 और मैथ्यू वेड 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
11वें ओवर की पहली गेंद पर शादाब खान ने डेविड वॉर्नर को मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच आउट कर दिया है. वॉर्नर ने 30 बॉल पर 49 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल थे.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 89 रन है. डेविड वॉर्नर 49 और ग्लेन मैक्सवेल 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Pak vs Aus: PAK बॉलर ने डाली दो टप्पे वाली बॉल, वॉर्नर ने जड़ दिया छक्का, फ्री-हिट भी मिली Video
नौंवे ओवर की तीसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर गया है. स्टीव स्मिथ (5) को शादाब खान ने फखर जमां के हाथों कैच आउट कराया. नौ ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 80/3 रन है. डेविड वॉर्नर 43 और ग्लेन मैक्सवेल एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
8 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 70 रन है. डेविड वॉर्नर 40 और स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
6 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 52 रन है. मिशेल मार्श 28 और डेविड वॉर्नर 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
4 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है. डेविड वॉर्नर 19 और मिशेल मार्श 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है. मिशेल मार्श 8 और डेविड वॉर्नर 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर एक रन है. डेविड वॉर्नर एक और मिशेल मार्श 0 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर AUS को पहला झटका लग गया है. कप्तान एरॉन फिंच बिना खाता खोले शाहीन आफरीदी की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC, Aus Vs Pak: फ्लू से लौटे PAK के रिजवान का बड़ा धमाका, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
Pakistan set Australia a target of 177 runs!#WeHaveWeWill | #PAKvAUS | #T20WorldCup pic.twitter.com/y8kaeUpLG0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2021
आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर शोएब मलिक एक रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए.
19 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 161 रन है. फखर जमां 41 और शोएब मलिक 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
19वें ओवर की पहली गेंद पर आसिफ अली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें पैट कमिंस ने स्टीव स्मिथ के हाथो कैच आउट कराया.
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद रिजवान 67 रन बनाकर लौट गए हैं. उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया.
17 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 143 रन है. मोहम्मद रिजवान 67 और फखर जमां 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हेजलवुड ने अपने स्पैल में 49 रन लुटा दिए.
15 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 117 रन है. मोहम्मद रिजवान 54 और फखर जमां 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
मोहम्मद रिजवान ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए 41 गेंदों पर तीन छक्के एवं दो चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया है. यह रिजवान के टी20 इंटरनेशनल करियर का 11वां अर्धशतक है.
13 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 92 रन है. मोहम्मद रिजवान 42 और फखर जमां 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. स्टार्क के इस ओवर में महज तीन रन आए.
12 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 89 रन है. मोहम्मद रिजवान 40 और फखर जमां 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
10वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाक का पहला विकेट गिर चुका है. बाबर आजम 39 रन बनाकर एडम जाम्पा की गेंद पर वॉर्नर को कैच थमा बैठे.
8 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन है. बाबर आजम 35 और मोहम्मद रिजवान 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
7 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 51 रन है. बाबर आजम 26 और मोहम्मद रिजवान 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. एडम जाम्पा के इस ओवर में चार रन बने.
6 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 47 रन है. बाबर आजम 24 और मोहम्मद रिजवान 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. पैट कमिंस के इस ओवर में रिजवान का एक कठिन कैच एडम जाम्पा ने छोड़ दिया.
5 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 38 रन है. बाबर आजम 21 और मोहम्मद रिजवान 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Thank you Dubai!!
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2021
Keep cheering for us 🇵🇰😍🙌#WeHaveWeWill pic.twitter.com/wK47eg9CH3
चार ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. बाबर आजम 20 और मोहम्मद रिजवान सात रन बनाकर खेल रहे हैं.
3 ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 21 रन है. बाबर आजम 15 और मोहम्मद रिजवान 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. मैक्सवेल के इस ओवर में रिजवान का कठिन कैच डेविड वॉर्नर ने टपका दिया.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बगैर किसी नुकसान के 11 रन है. बाबर आजम 10 और मोहम्मद रिजवान शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 6 रन है. बाबर आजम 5 और मोहम्मद रिजवान शून्य रन बनाकर खेल रहे हैं.
पाकिस्तान की बैटिंग शुरू हो चुकी है. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC: 'शोएब मलिक की सलाह से राहुल को किया OUT', PAK बॉलर ने उतारी नकल
Australia win toss, decide to bowl first.#PAKvAUS | #T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/9OcellHkb2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2021
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह आफरीदी.
Toss news from Dubai 📰
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 11, 2021
Australia have won the toss and elected to field.
Who are you backing in this one? #T20WorldCup | #PAKvAUS | https://t.co/W7izrV7PAI pic.twitter.com/S7FwrBCdRg
2010 का उपविजेता ऑस्ट्रेलिया सही समय पर अपना शीर्ष खेल दिखा रहा है और वह यहां खिताब जीतकर आईसीसी के उस टूर्नामेंट को भी जीतना चाहेगा, जिसे अब तक नहीं जीत पाया है. इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट की शिकस्त के अलावा फिंच की अगुआई वाली टीम ने अपने बाकी सभी मुकाबलों में दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की है और दक्षिण अफ्रीका को पछाड़कर सेमीफाइनल में जगह बनाई.
Pakistan team off to the stadium for our semifinal match. 👊🇵🇰#WeHaveWeWill #T20WorldCup pic.twitter.com/ddWroTWxN9
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 11, 2021
शानदार फॉर्म में चल रहे बाबर आजम (264) की अगुआई में पाकिस्तान का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है. बाबर चार अर्धशतक जड़ चुके हैं और टीम को उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण हालांकि उनकी चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार होगा और किसी भी गलती का फायदा उठाना चाहेगा.
यहां क्लिक करें- IND vs NZ Test Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे बनेंगे कप्तान, दूसरे मैच में वापस आएंगे कोहली!
Expect 𝒇𝒊𝒓𝒆𝒘𝒐𝒓𝒌𝒔 🎆#T20WorldCup pic.twitter.com/pEh8sSFois
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 11, 2021