T20 WC: टी-20 वर्ल्डकप में भारत अपना दूसरा मुकाबला रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने जा रहा है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया का मैच जीतना ज़रूरी है. भारत फाइनल में पहुंचेगा या नहीं, ये अभी तय नहीं है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर अपनी दो फाइनलिस्ट टीमों के नाम बताए हैं, जिसपर बवाल हो गया है.
आकाश चोपड़ा ने शनिवार को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी-20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल होता हुआ बताया. पाकिस्तान पहले ही अपने तीनों मैच जीत चुका है, उसका सेमीफाइनल में पहुंचना पक्का है. वहीं इंग्लैंड ने भी अपने तीनों मैचों में जीत हासिल की है, ऐसे में पूरे टूर्नामेंट में यही दोनों टीमें शानदार खेल खेलती दिख रही हैं.
लेकिन आकाश चोपड़ा को ऐसी भविष्यवाणी करनी भारी पड़ गई, क्योंकि इस लिस्ट में भारत का नाम शामिल नहीं था तो फैंस भड़क गए. आकाश चोपड़ा को जवाब देते हुए फैंस ने लिखा कि अभी हमारी टीम ने एक ही मैच खेला है और आप उसे अभी से ही रेस से बाहर कर रहे हैं.
Janaab thodi sharam rkhlo baad m kaam aaegi ! @cricketaakash
— CA Prateek Babel (@prateek_babel) October 31, 2021
Used to be your fan till this morning but not from this moment ! https://t.co/DJK7sWg5Yd
Will save this Tweet for the future. https://t.co/vARfYe8pGz
— Vidhwan ವಿಧ್ವಾನ್ (@Vidhwan7) October 31, 2021
One team wont reach final .. https://t.co/Q1WFwYufGl
— Topdawg91 (@Axonaldoctor) October 30, 2021
जबकि कुछ फैंस ने लिखा कि आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. एक फैन ने आकाश चोपड़ा को लिखा कि जनाम थोड़ी शर्म कर लो. बता दें कि अभी तक के मैचों के आधार पर कई दिग्गज अपनी टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं.
Early call.... Wait for #India vs #NZ https://t.co/VMapdD2mQV
— Ankit Kumar (@ankit_kumar_0) October 30, 2021
#Ind* vs #Pak
— Hardik Madaan (@HardikMadaann) October 31, 2021
Did you forgot warm up matches ?? https://t.co/qDx4d7Oi4w
Sir g apki typing wrong ho gyi h check this #eng vs #ind loading....#T20WorldCup https://t.co/IxrlUU484T
— Dev yadav (@devyadav14961) October 31, 2021
आकाश चोपड़ा के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न ने भी अपनी टीमों के नाम बताए हैं. शेन वार्न के मुताबिक, फाइनल भारत-पाकिस्तान या फिर इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया में हो सकता है. शेन वॉर्न के मुताबिक, भारत और इंग्लैंड में सेमीफाइनल हो सकता है.
बता दें कि भारत को अभी न्यूजीलैंड (रविवार) के अलावा अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड, नामीबिया से मुकाबला करना है. ऐसे में भारत अगर अपने सभी मैच जीत जाता है, तो पाकिस्तान और भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.