टी20 वर्ल्ड कप 2021 में इंग्लैंड का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार दुबई में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 50 गेंदें बाकी रहते हुए 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इयोन मॉर्गन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम की यह लगातार तीसरी जीत है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना है.
इंग्लैंड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने इस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. वॉर्न का मानना है कि दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबला भारत-पाकिस्तान या फिर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच हो सकता है.
वॉर्न ने ट्वीट किया, 'सेमीफाइनल में ग्रुप-1 से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, जबकि पाकिस्तान और भारत ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचेगी. फिर सेमीफाइनल में भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भारत- पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच मुकाबला हो सकता है.
पाकिस्तान अपने ग्रुप में टॉप पर
लगातार तीन मुकाबले जीतने वाली पाकिस्तान की टीम ग्रुप-2 में फिलहाल टॉप पर है. पाकिस्तान की टीम को अगले दो मुकाबलों में नामीबिया और स्कॉटलैंड का सामना करना है. वहीं टीम इंडिया इस ग्रुप में फिलहाल पांचवें स्थान पर है. विराट ब्रिगेड आज (31 अक्टूबर) न्यूजीलैंड का सामना करेगी, जो काफी अहम मुकाबला रहने वाला है. इसके बाद टीम इंडिया को अपने अगले तीन मुकाबलों में अफगानिस्तान, नामीबिया और स्टॉकलैंड से भिड़ना होगा.
ग्रुप-1 में इंग्लैंड फिलहाल नंबर वन
ग्रुप-1 में इंग्लैंड की टीम लगातार तीन जीत दर्ज करके पहले स्थान पर है. वहीं साउथ अफ्रीकी टीम दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है. दोनों ही टीमों के एक समान चार अंक हैं, लेकिन कंगारू टीम का नेट रनरेट साउथ अफ्रीका से अच्छी नहीं है. 2014 की चैम्पियन श्रीलंका चौथे एवं गत चैम्पियन वेस्टइंडीज पांचवें नंबर पर है.