टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया. अब फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड से होगा. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी.
ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर जीत के बाद बलूचिस्तान में जश्न का माहौल है. बलूचिस्तान की आजादी के समर्थकों ने इस मौके पर संगीत के धुनों पर जमकर डांस किया. बलोच नेशनल मूवमेंट यूके जोन के प्रेसिडेंट हकीम बलोच ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं है. पाकिस्तानी मूल के कनाडाई पत्रकार तारिक फतेह ने भी इस वीडियो को रीट्वीट किया है.
गौरतलब है कि बलूचिस्तान पाकिस्तान का एक प्रांत है, जिसकी राजधानी क्वेटा है. बलूचिस्तान के लोग कई सालों से आजादी की मांग करते आए हैं. लेकिन 2003 से आजादी की मांग ने जोर पकड़ा हुआ है. बलूचिस्तान में मानवाधिकारों के हनन की खबरें हमेशा निकल कर आती है. साथ ही, पाकिस्तान आर्मी का नृशंस रवैया बलूच लोगों के प्रति जगजाहिर है. ऐसे में कई बलूच नेता पाकिस्तान से बाहर जाकर दूसरे देशों में रह रहे हैं.
वेड-स्टोइनिस की धमाकेदार पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 176 रन बनाए. ओपनर मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 67 रनों की पारी खेली. वहीं फखर जमां ने नाबाद 55 और बाबर आजम ने 39 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवरों में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 49 रनों का योगदान दिया. वहीं मैथ्यू वेड ने 41 और मार्कस स्टोइनिस ने 40 रनों की नाबाद पारियां खेलीं. पाकिस्तान की ओर से स्पिनर शादाब खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए.