scorecardresearch
 

T20 World Cup: बांग्लादेश की सुपर-12 में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार, ओमान को मात दी

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के पहले राउंड के ग्रुप बी के मैच ओमान को 26 रनों से हराकर सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है.

Advertisement
X
Shakib Al Hasan (Getty)
Shakib Al Hasan (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बांग्लादेश ने ओमान को 26 रनों से हराया
  • शाकिब अल हसन का हरफनमौला खेल

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के पहले राउंड के ग्रुप बी के मैच ओमान को 26 रनों से हराकर सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा है. बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में 153 रन पर ऑलआउट हो गई, लेकिन उसने इस लक्ष्य का शानदार तरीके से बचाव करते हुए ओमान को 9 विकेट पर 127 रन ही बनाने दिए.

Advertisement

अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार का सामना करने के बाद बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए यह मुकाबला जीतना जरूरी था. इस जीत के बाद ग्रुप की तालिका में बांग्लादेश दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है. ओमान के नाम भी एक जीत और एक हार है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट से टीम दूसरे पायदान पर है. स्कॉटलैंड की टीम दो मैचों दो जीत से शीर्ष पर है और सुपर-12 में उसकी जगह लगभग पक्की है.

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शाकिब ने 29 गेंदों की पारी में 6 चौके की मदद से 42 रन बनाने के बाद गेंदबाजी में कमाल करते हुए तीन विकेट (28 रन देकर) लिये. उन्हें गेंदबाजी में मुस्ताफिजुर रहमान का शानदार साथ मिला, जिन्होंने 4 विकेट (36 रन देकर) चटकाए. मोहम्मद सैफुद्दीन और महेदी हसन ने किफायती गेंदबाजी की. सैफुद्दीन ने 4 ओवरों में 16 रन और महेदी ने 4 ओवरों में 14 रन देकर एक-एक विकेट लिये.

Advertisement

लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान के लिए जतिंदर सिंह ने 33 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. 

इससे पहले शाकिब और और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम (64) ने दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी. नईम ने दो आसान जीवनदान का फायदा उठाते हुए 50 गेंदों की पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़े.

ओमान के लिए बिलाल खान और फय्याज बट ने 3-3 विकेट निकाले. बिलाल ने 4 ओवरों में महज 18 रन खर्च किए, तो वही पाकिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप (2010) खेल चुके फय्याज ने 4 ओवरों में 30 रन दिए. कलीमुल्लाह ने 4 ओवरों में 30 रन खर्च कर 2 विकेट चटकाए, जबकि कप्तान जीशान मकसूद ने 2 ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया.

Advertisement
Advertisement