scorecardresearch
 

'शर्मनाक..! बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर T20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं', जेसन रॉय का ये बड़ा बयान

स्टर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं. वहीं, आर्चर दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी. उसका सामना वेस्टइंडीज की टीम से होगा. 

Advertisement
X
Jofra Archer and Ben Stokes. (Getty)
Jofra Archer and Ben Stokes. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का बड़ा बयान
  • बोले- बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर का टीम में नहीं होना शर्मनाक है

टी20 वर्ल्ड कप अभियान शुरू करने से पहले इंग्लैंड के आक्रामक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर का टीम में नहीं होना शर्मनाक है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम में काफी गहराई है.

Advertisement

स्टर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से अनिश्चितकालीन ब्रेक पर हैं. वहीं, आर्चर दाहिनी कोहनी में फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी. उसका सामना वेस्टइंडीज की टीम से होगा. 

अबु धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स के लिए खेल रहे जोसन रॉय ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह समस्या है, यह शर्मनाक है. लेकिन दोनों फिर से स्वस्थ होने की राह पर हैं.’

हरफनमौला सैम कुरेन भी आईपीएल के दौरान लगी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. उनके भाई टॉम कुरेन को विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है.

रॉय ने कहा, ‘अगर आप अभी टीम की गहराई देखेंगे तो इंग्लैंड के पास काफी प्रभावशाली खिलाड़ी हैं. खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वे काफी मेहनत कर रहे हैं. ऐसे खिलाड़ी हैं जो मौका पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे और काफी प्रतिभाशाली हैं.’

Advertisement

आईपीएल के यूएई चरण में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धीमी पिचों पर दिक्कत आई, लेकिन रॉय इससे इत्तेफाक नहीं रखते. उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. उन्होंने सभी पिचों पर अपने कौशल का प्रदर्शन किया. पिचें धीमी हैं, लेकिन यह कोई दिक्कत नहीं है. हमने काफी अभ्यास किया है और कई खिलाड़ी आईपीएल खेले हैं. खिलाड़ी हर पिच पर अच्छा प्रदर्शन करने का माद्दा रखते हैं.’

Advertisement
Advertisement