scorecardresearch
 

T20 WC: वर्ल्डकप जीतने के बाद क्या बोले कप्तान एरोन फिंच, इस प्लेयर के लिए कही ये बात

टी-20 वर्ल्डकप से पहले बुरी फॉर्म से जूझ रहे डेविड वॉर्नर टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं. डेविड वॉर्नर को ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला और कप्तान एरोन फिंच ने उनकी तारीफ की है.

Advertisement
X
David Warner
David Warner
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया बनी टी-20 वर्ल्डकप चैम्पियन
  • डेविड वॉर्नर चुने गए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

टी-20 वर्ल्डकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान एरोन फिंच ने ओपनर डेविड वॉर्नर की जमकर तारीफ की है. फाइनल में शानदार फिफ्टी जड़ने वाले डेविड वॉर्नर को इस वर्ल्डकप का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि डेविड वॉर्नर के बारे में जो भी लिखा गया, वो काफी गलत था. ये एक सोए हुए शेर को जगाने जैसा था. फिंच ने मैच के बाद बताया कि उन्हें डेविड वॉर्नर की फॉर्म की बिल्कुल चिंता नहीं थी.

एरोन फिंच ने कहा कि मैं सच कहूं तो कुछ महीने पहले मैंने कोच जस्टिन लेंगर को कहा था कि डेविड वॉर्नर की चिंता मत करो, वही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट साबित होंगे. कप्तान फिंच की ये बात सही साबित हुई और डेविड वॉर्नर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने. 

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर ने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 38 बॉल में 53 रनों की पारी खेली थी. वहीं, अगर पूरे टूर्नामेंट की बात करें तो डेविड वॉर्नर ने 289 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बन गए. 

गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले जब आईपीएल 2021 चल रहा था, तब डेविड वॉर्नर खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. हाल ये था कि सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया था. ऐसे में कयास लग रहे थे कि वह सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़ सकते हैं. 

टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले पारी खेलते हुए 172 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने शानदार पारियां खेलीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement