T20 WC, David Wiese: टी-20 वर्ल्डकप 2021 का आगाज़ काफी शानदार रहा है, शुरुआती दो दिनों में ही अलग-अलग तरह के किस्से, आंकड़े देखने को मिल रहे हैं. दो दिन के वर्ल्डकप में उलटफेर देखने को मिला, चार बॉल में चार विकेट भी देखने को मिल गए. लेकिन बीते दिन एक ओर बढ़िया नज़ारा देखने को मिला, जब नामीबिया की ओर से डेविड विज़ी ने मैदान में कदम रखा.
डेविड विज़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी हैं और उन्होंने 2016 का टी-20 वर्ल्डकप साउथ अफ्रीका की तरफ से ही खेला था. लेकिन इस बार वह बतौर नामीबियन खिलाड़ी इस वर्ल्डकप का हिस्सा हैं. ऐसे में डेविड विज़ी दो वर्ल्डकप दो देशों की ओर से खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
सोमवार को खेले गए मुकाबले में नामीबिया की श्रीलंका के सामने बेहद शर्मनाक हार हुई, डेविड विज़ी ने सिर्फ 6 रन बनाए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला. लेकिन इतिहास में उनका नाम ज़रूर दर्ज़ हो गया.
PLAYING ROLE: Allrounder
— Official Cricket Namibia (@CricketNamibia1) October 18, 2021
BATTING STYLE: Right hand bat
BOWLING STYLE: Right arm medium fast#T20WorldCup #AlwaysHigher #EaglesPride pic.twitter.com/4IDHKOXwPn
बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत में डेविड विज़ी ने बताया कि मेरे पिता नामीबिया से ही हैं, वहां हमारा परिवार है, ऐसे में मेरे रिश्ते वहां लगातार बने हुए हैं. जब मेरा चयन साउथ अफ्रीका की टीम में हुआ, उससे पहले से मैं लगातार नामीबिया के संपर्क में था.
डेविड विज़ी 2016 के टी-20 वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा थे, हालांकि वह लगातार टीम में अपनी जगह पक्की नहीं रख पाए. लेकिन ससेक्स के लिए खेलते हुए उन्होंने अपना नाम लगातार बनाया. डेविड विज़ी का मानना है कि उनके पिता को काफी अच्छा महसूस हो रहा होगा, वो ये बात कहते नहीं हैं लेकिन मुझे पता है.
आपको बता दें कि इस टी-20 वर्ल्डकप में ऐसा मौका बन सकता है कि नामीबिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से हो जाए. अगर नामीबिया राउंड-1 को पार कर सुपर-12 में जगह बनाने में सफल रहती हो तो ये संभव है.