T20 WC Final, Aus Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला हुआ. न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और कप्तान केन विलियमसन का कमाल फिर यहां देखने को मिला. शुरुआत में न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी लड़खड़ाती दिख रही थी, लेकिन केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया बॉलर्स पर बरस पड़े.
कप्तान केन विलियमसन ने फाइनल मुकाबले में शानदार बैटिंग करते हुए 85 रन बनाए. केन विलियमसन ने अपनी 48 बॉल की पारी में 3 छक्के मारे और 10 चौके जड़े. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 177 का रहा. न्यूजीलैंड की पारी के 18वें ओवर में केन विलियमसन का विकेट गिरा.
बता दें कि आईपीएल में कप्तान केन विलियमसन को ‘केन मामा’ के नाम से भी जाना जाता है, भारत में केन विलियमसन के फैन बड़ी संख्या में हैं. अफगानिस्तान के बॉलर राशिद खान ने भी ट्वीट कर केन मामा लिखा और विलियमसन की तारीफ की.
किसी कप्तान का टी-20 वर्ल्डकप (पुरुष) में ये सर्वाधिक स्कोर है. केन विलियमसन ने 85 रन बनाए, उनसे पहले श्रीलंका के कप्तान रहे कुमार संगाकारा ने 2009 के फाइनल में 64* रन बनाए थे.
KANEE MAMAAAA 🔥🔥🔥🔥
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) November 14, 2021
जब मारा एक हाथ से ही छक्का...
अपनी पारी में केन विलियमसन ने एक हाथ से छक्का भी लगाया. विलियमसन का ये शॉट हर कोई देखते रह गया. न्यूजीलैंड की पारी के 13वें ओवर में जब ग्लेन मैक्सवेल बॉलिंग कर रहे थे, तब केन विलियमसन ने बॉटम हैंड से ही छक्का मारा और बॉल को 80 मीटर पार पहुंचाया. हाल के वक्त में भारत के ऋषभ पंत ने कई बार एक हाथ से छक्के मारे हैं, फिर चाहे वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या फिर आईपीएल के मुकाबले.
फाइनल में केन विलियमसन का बल्ला किस तरह बोला उसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 22 रन बना डाले. 16वां ओवर करने आए मिचेल स्टार्क के ओवर में केन विलियमसन ने 4 चौके और एक छक्का जड़ा.
टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में सबसे ज्यादा स्कोर
मार्लन सैमुअल्स 85* बनाम इंग्लैंड 2016
केन विलियमसन 85 बनाम ऑस्ट्रेलिया 2021
मार्लन सैमुअल्स 78 बनाम श्रीलंका 2012
विराट कोहली 77 बनाम श्रीलंका 2014
गौतम गंभीर 75 बनाम पाकिस्तान 2007
The joint-highest score in a #T20WorldCupFinal from Kane Williamson 🔢
— ICC (@ICC) November 14, 2021
A knock for the ages 👏#T20WorldCup | #NZvAUS | https://t.co/50horpfG97 pic.twitter.com/FJdWmod5TK
बड़े मुकाबले के खिलाड़ी केन विलियमसन
जब न्यूजीलैंड की टीम संकट में दिख रही थी, तब केन विलियमसन ने अकेले ही मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया पर बरस पड़े. बता दें कि इसी साल जब टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेला गया था, तब भी केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ दोनों इनिंग में जबरदस्त बैटिंग की थी. केन विलियमसन ने पहली पारी में 49, दूसरी पारी में 52 रन बनाए थे. इस मैच में भारत की हार हुई थी.