ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिचेल मार्श और ओपनर डेविड वॉर्नर की अहम भूमिका रही. मार्श ने नाबाद 77 और वॉर्नर ने 53 रनों की शानदार पारी खेली.
All hail our new overlord - Mitch Marsh! #T20WorldCup pic.twitter.com/GErfr5Yv7j
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 14, 2021
👑 𝑪𝑯𝑨𝑴𝑷𝑰𝑶𝑵𝑺 👑 #T20WorldCup #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/wf0XR0Fu80
— ICC (@ICC) November 14, 2021
Australia are the 𝐖𝐈𝐍𝐍𝐄𝐑𝐒 of the #T20WorldCup 2021 🏆#T20WorldCupFinal | #NZvAUS | https://t.co/1HyoPN4N0d pic.twitter.com/8RkyPDkYvv
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 14, 2021
18 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 162 रन है. मिचेल मार्श 71 और ग्लेन मैक्सवेल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Australia are edging ever so closer to the 🏆
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 14, 2021
They need 14 runs in three overs. #T20WorldCup | #T20WorldCupFinal | #NZvAUS | https://t.co/1HyoPN4N0d pic.twitter.com/6ZKj7LkXnx
17 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 159 रन बना लिए हैं. मिचेल मार्श 69 और ग्लेन मैक्सवेल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 149 रन है. मिचेल मार्श 61 और ग्लेन मैक्सवेल 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंदों पर 37 रनों की दरकार है और उसके 8 विकेट बचे हैं.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 125 रन है. मिचेल मार्श 60 और ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मिचेल मार्श ने 31 बॉल पर तीन चौके और चार छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक है.
13वें ओवर की दूसरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिर गया है. डेविड वॉर्नर को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड कर दिया. वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली.
डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 11 ओवरों के बाद AUS का स्कोर- 97/1
10 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 82 रन है. डेविड वॉर्नर 45 और मिचेल मार्श 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 77 रन है. डेविड वॉर्नर 42 और मिचेल मार्श 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
7 ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 50 रन है. डेविड वॉर्नर 24 और मिचेल मार्श 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
छह ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 43 रन है. डेविड वॉर्नर 19 और मिचेल मार्श 17 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चार ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन है. मिचेल मार्श 15 और डेविड वॉर्नर 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को पहली सफलता मिल गई है. एरॉन फिंच (5) को ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट कराया. तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 15/1.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 11 रन है. डेविड वॉर्नर 10 और कप्तान एरॉन फिंच 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हो चुकी है. डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच क्रीज पर हैं. पहले ओवर में एक रन बने.
Total set in the @T20WorldCup Final. Skipper Kane Williamson with 85 leading the way with the bat. Time to bowl in Dubai! Scorecard | https://t.co/N7f0WewzLK #T20WorldCupFinal pic.twitter.com/3B0XUHLGau
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 14, 2021
19 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन है. जिमी नीशाम 11 और टिम साइफर्ट दो रन बनाकर क्रीज पर हैं.
यहां क्लिक करें- T20 WC Final, Aus Vs Nz: फाइनल में दिखा कैप्टन Kane Williamson का जादू, एक हाथ से छक्का भी जड़ा, Video
18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जोश हेजलवुड ने न्यूजीलैंड को चौथा झटका दिया है. केन विलियमसन 85 रन बनाकर स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे. विलियमसन ने 48 गेंदों की पारी में 10 चौके और तीन छक्के उड़ाए. 18 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 149/4. जिमी नीशाम एक और टिम साइफर्ट शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर चुका है. फिलिप्स 18 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे.
17 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 144 रन है. केन विलियमसन 81 और ग्लेन फिलिप्स 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
16 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 136 रन है. केन विलियमसन 77 और ग्लेन फिलिप्स 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. स्टार्क के इस ओवर में विलियमसन ने चार चौके और एक छक्का लगाया.
15 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 114 रन है. केन विलियमसन 55 और ग्लेन फिलिप्स 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
14 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 102 रन है. केन विलियमसन 54 और ग्लेन फिलिप्स 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
केन विलियमसन ने लगातार दो छक्के लगाकर 31 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया है. इस दौरान कप्तान केन ने अबतक पांच चौके और दो छक्के लगाए हैं. 13 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 97/2.
12वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया है. मार्टिन गुप्टिल को एडम जाम्पा ने मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया. गुप्टिल ने 35 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेली. फिलहाल केन विलियमसन और ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर हैं.
11 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 76 रन है. और कप्तान केन विलियमसन 35 और मार्टिन गुप्टिल 28 रन बनाकर क्रीज पर हैं. विलियमसन ने इस ओवर में तीन चौके जडे़.
10 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन है. मार्टिन गुप्टिल 27 और कप्तान केन विलियमसन 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
9 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 51 रन है. मार्टिन गुप्टिल 24 और केन विलियमसन 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मार्श के इस ओवर में 11 रन आए.
आठ ओवर्स में कीवी टीम ने महज 40 रन बनाए हैं. मार्टिन गुप्टिल 22 और केन विलियमसन 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं
7 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन है. मार्टिन गुप्टिल 20 और केन विलियमसन 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं
छह ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 32 रन है. मार्टिन गुप्टिल 17 और केन विलियमसन 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. जोश हेजलवुड के इस ओवर में दो रन आए.
पांच ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 30 रन है. मार्टिन गुप्टिल 17 और केन विलियमसन 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यहां क्लिक करें- Momin saqib new video: ओ भाई…वाले फैन का नया वीडियो, ‘मुझे लगा मैं PAK की हार के बाद पागल हो गया...’
चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर NZ का पहला विकेट गिर गया है. डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए. चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया - 28/1.
तीन ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 23 रन है. मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल दोनों 11-11 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
दो ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. मार्टिन गुप्टिल 10 और डेरिल मिचेल तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं. जोश हेजलवुड के इस ओवर में चार रन बने.
पहले ओवर की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के नौ रन है. मार्टिन गुप्टिल 6 और डेरिल मिचेल तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टार्क डाल रहे हैं.
Here's how both the teams line up 📝
— ICC (@ICC) November 14, 2021
Australia have gone with an unchanged side, while New Zealand make 1⃣ change. #T20WorldCup | #T20WorldCupFinal | #NZvAUS | https://t.co/50horpfG97 pic.twitter.com/AveavC0fLi
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.
न्यूजीलैंड: मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट.
Australia are ready to 🔥#T20WorldCup #T20WorldCupFinal #NZvAUS pic.twitter.com/nRaQnjiHqy
— ICC (@ICC) November 14, 2021
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी इस महामुकाबले के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट उसी एकादश को उतारेगा, जिसने गुरुवार को पाकिस्तान को पटखनी दी थी.
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फाइनल में नहीं खेलेंगे. कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में आउट होने के बाद अपना बल्ला फेंकने के दौरान खुद को चोटिल कर बैठे थे.कॉनवे ने सेमीफाइनल मुकाबले में चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 46 रन बनाए. कॉनवे की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
One final prep 💪
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 14, 2021
New Zealand are upping the intensity ahead of the #T20WorldCupFinal!#T20WorldCup #NZvAUS pic.twitter.com/0gL3vFiaGK
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अब तक 14 टी20 इंटरनेशनल में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें से 9 गेम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गए, वहीं कीवी टीम ने 5 गेम जीते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 2016 में इकलौती भिड़ंत हुई थी, जहां बाजी कीवी टीम के हाथ लगी.
आखिरी बार 2015 में ये दोनों टीमें किसी विश्व कप फाइनल में मिली थीं, जब ट्रांस-तस्मान पड़ोसियों ने 50 ओवरों के विश्व कप की सह-मेजबानी की थी. उस वर्ल्ड कप में ब्रेंडन मैक्कुलम की टीम ने ग्रुप स्टेज में माइकल क्लार्क की टीम को पराजित किया था, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम कीवियों पर भारी पड़ी थी. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में बेस्ट टीमों में से एक न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए उस इतिहास को दोहराना आसान नहीं होगा.
यहां क्लिक करें- अमेरिका में हो सकता है 2024 का T20 WC, ओलंपिक की तैयारी में जुटा ICC!
What an achievement 👏
— ICC (@ICC) November 14, 2021
Will #NewZealand add the #T20WorldCup to their cabinet?#T20WorldCupFinal pic.twitter.com/M95PTuVpkb
दोनों ही टीमों अबतक टी20 वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत सकी हैं, ऐसे में फाइनल मुकाबला काफी कांटेदार होगा. हालांकि, मोमेंटम ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा, जिसने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक संघर्ष के बाद जीत हासिल की थी. लेकिन इससे ब्लैककैप्स को चिंता नहीं होनी चाहिए, जिसने 50 ओवर के विश्व चैम्पियन इंग्लैंड की चुनौती को पार किया.
यहां क्लिक करें- T20 WC Final, Aus Vs Nz: टॉस बनाएगा बॉस? FINAL में सिक्के पर टिकी है AUS और NZ की किस्मत!