T20 WC Final: टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल आज यानी रविवार को खेला जाना है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अपना पहला टी-20 वर्ल्डकप जीतने के लिए बेताब हैं. पूरी दुनिया की नज़र दुबई में होने वाले इस महामुकाबले पर टिकी हैं. लेकिन फाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए एक आंकड़ा उसे थोड़ी राहत दे सकता है, तो वहीं न्यूजीलैंड भी कुछ नया करना चाहेगी.
दरअसल, किसी भी बड़े मुकाबले या नॉकआउट मैच में आजतक न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को नहीं हराया है. दोनों ही टीमें करीब 17 बार ऐसे मौकों पर आमने-सामने आई हैं, जहां क्वार्टरफाइनल, सेमी-फाइनल और फाइनल जैसे मैच हो, जहां टीम पर ट्रॉफी-टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा दांव पर हो.
ऐसे 17 मैच में 16 बार ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात दी है. जबकि एक मैच में न्यूजीलैंड जीता है, हालांकि वो मैच भी बेस्ट ऑफ फाइव (1981) का एक हिस्सा थे जिसे बाद में ऑस्ट्रेलिया ने ही जीत लिया था. ऐसे में उसे नॉक-आउट कहना मुश्किल होगा.
अगर किसी आईसीसी टूर्नामेंट की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चार बार मुकाबला हुआ है और चारों बार ऑस्ट्रेलिया ही जीती है. यानी बड़े मुकाबलों का पूरा फायदा ऑस्ट्रेलिया को होता है, ऐसे में ये आंकड़ा ऑस्ट्रेलिया को फाइनल से पहले राहत दे सकता है.
16 का फेर ऑस्ट्रेलिया पर भारी...
हालांकि, नंबर गेम के इस फेर में ऑस्ट्रेलिया भी फंसता दिख रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पास ऐसे कई मौके आए हैं जहां वह लगातार 16 मैच जीता हो. टेस्ट में तो ऐसा दो बार हुआ है लेकिन 17वीं जीत उसके हाथ से दूर रहती है.
ऑस्ट्रेलिया ने साल 1999 से लेकर 2001 तक लगातार 16 टेस्ट मैच जीते थे, इसके बाद 2005 से 2008 तक भी लगातार 16 मैच जीते थे. खास बात ये है कि दोनों ही बार ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ इंडिया ने ही तोड़ा था. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में लगातार 21 मैच जीते हैं. टी-20 में लगातार सबसे जीत का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के है, जिसने 12 मैच लगातार जीते थे.