scorecardresearch
 

T20 WC Final, Aus Vs Nz: टॉस बनाएगा बॉस? FINAL में सिक्के पर टिकी है AUS और NZ की किस्मत!

टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की जंग होनी है. केन विलियमसन और एरोन फिंच इस मौके पर टॉस जीतना चाहेंगे, ताकि इसी से आधी जंग फतह कर ली जाए.

Advertisement
X
T20 WC Final: Aus Vs Nz
T20 WC Final: Aus Vs Nz
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टी-20 वर्ल्डकप फाइनल में आज महाजंग
  • टॉस जीतने से आसान होगा जीत का रास्ता

T20 WC Final, Aus Vs Nz: टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. ये मैच यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों ही टीमें अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश में हैं, लेकिन इस वर्ल्डकप के ट्रेंड को देखें तो फाइनल का विनर कौन होगा ये टॉस से ही तय हो सकता है. ऐसे में सिक्का ही तय कर देगा कि विनर कौन बन सकता है. 

Advertisement

दरअसल, टी-20 वर्ल्डकप 2021 में जो ट्रेंड देखने को मिला है, उसमें अधिकतर टॉस जीतने वाली टीम ही मैच विनर बनकर निकल रही है. करीब 44 में से 29 मैच उस टीम ने जीते है, जिसने टॉस जीता है. जहां पर फाइनल खेला जाना है, यानी दुबई के स्टेडियम की ही बात करें तो यहां खेले गए कुल 12 मैच में से 10 उस टीम ने जीते हैं, जो टॉस जीती है. 

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जिस टीम ने पहले बॉलिंग की है, वह 12 में से 11 मैच जीती है और सिर्फ एक मैच में हार हुई है. जबकि जिसने टॉस जीता है, उसने 12 में से 10 मैच जीते हैं. यानी फाइनल जीतने का फॉर्मूला टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का हो सकता है. 

किसी भी बड़े मुकाबले में अक्सर टीमें यही कोशिश करती हैं कि वह टॉस जीतकर पहले बॉलिंग कर लें, ताकि बाद में लक्ष्य का पता हो और वह उस हिसाब से प्लान को लागू कर सकें. यहां पर शाम को मैच होगा ऐसे में ओस कितना असर दिखाती है, उसपर भी नज़रें टिकेंगी. 

Advertisement

टॉस का एक फंडा ये भी है कि अभी तक हुए टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में जिस टीम ने टॉस जीता है, उसके ही फाइनल जीतने के चांस भी बढ़ जाते हैं. अगर 2009 के टी-20 वर्ल्डकप फाइनल को छोड़ दें, जहां श्रीलंका ने टॉस जीता था और पाकिस्तान ने ट्रॉफी, उसके अलावा सभी फाइनल मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम ही चैम्पियन बनी है. 

 

Advertisement
Advertisement