scorecardresearch
 

T20 WC: 'टीम इंडिया के पास नहीं है प्लान-B, पड़ेगा बहुत भारी', पूर्व क्रिकेटर की चेतावनी

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह रोचक मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को लेकर हैरतअंगेज बयान दिया है. 

Advertisement
X
T20 WC: Virat Kohli, MS Dhoni (@BCCI)
T20 WC: Virat Kohli, MS Dhoni (@BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने आखिरी बार 2013 में जीता था ICC खिताब
  • इस बार विराट ब्रिगेड से है भारतीय फैंस को काफी उम्मीद

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह रोचक मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने टीम इंडिया को लेकर हैरतअंगेज बयान दिया है. 

Advertisement

नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम टी20 विश्व कप के नॉकआउट में बेनकाब हो जाएगी, क्योंकि उनके पास प्लान-बी की कमी है.

नासिर हुसैन ने स्काई क्रिकेट से कहा, जब वे इस बड़े मंच पर आते हैं तो आप न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले विश्व कप को देखते हैं. अचानक यह कम स्कोर वाला खेल होता है और उनके पास कोई प्लान-बी नहीं होता है. वे न्यूजीलैंड की एक बहुत अच्छी टीम के सामने चित हो जाते हैं. ऐसे में यह उनके लिए एक मुद्दा होने वाला है.'

उन्होंने आगे बताया, 'भारत के साथ दूसरी समस्या यह है कि वे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल की मौजूदगी के चलते शीर्ष क्रम में काफी अच्छे हैं. लेकिन मिडिल ऑर्डर ज्यादा हिट साबित नहीं हुई है. आप नॉकआउट या फाइनल में पहुंच जाते हैं और अचानक आपका स्कोर तीन विकेट पर 30 रन हो जाता है क्योंकि खेल का मानक बढ़ गया है. ऐसे में मध्य क्रम पर प्रेशर बढ़ जाना स्वाभाविक है.'

Advertisement

हुसैन ने आगे कहा, 'भारतीय टीम फेवरेट है, लेकिन मैं उन्हें छोटे प्रारूप के चलते पूर्णतया फेवरेट नहीं कहूंगा. खेल जितना छोटा होगा, चीजें बदल सकती हैं. 70 या 80 रन की पारी या महज तीन गेंदों में मैच का रुख पलट सकता है. इसलिए कोई भी टीम नॉकआउट में भारत को परेशान कर सकती है.' 

नासिर हुसैन ने हालिया सालों में आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट चरणों में भारत के खराब ट्रैक रिकॉर्ड पर भी प्रकाश डाला. गौरतलब है कि भारत ने आखिरी बार साल 2013 में एमएस धोनी के नेतृत्व में आईसीसी का खिताब जीता था. उस दौरान भारत ने इंग्लैंड को हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था.

नासिर हुसैन ने बताया, 'आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले कुछ सालों में भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है और यह कुछ ऐसा है, जिससे उन्हें निपटना होगा. जब वे नॉकआउट में पहुंचते हैं तो भारतीय फैंस की उम्मीदों का दबाव और बढ़ जाता है. जब भारतीय टीम नॉकआउट गेम में उतरती हैं तो वे कोई गलती नहीं कर सकते हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि कागज पर उनके पास सब कुछ है. बल्लेबाजी में गहराई, तेज गेंदबाज, मिस्ट्री स्पिन और एमएस धोनी जैसा मेंटर भी है.' 

 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement