scorecardresearch
 

T20 WC, India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड में टक्कर आज, दोनों ने पाक के हाथों झेली है हार

टी20 वर्ल्ड 2021 के बेहद अहम मुकाबले में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की पैनी नजरें होंगी. जहां विराट कोहली के कंधों पर भारतीय टीम का दारोमदार होगा, वहीं केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे.

Advertisement
X
Kohli and Williamson (twitter)
Kohli and Williamson (twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगा मुकाबला 
  • हार्दिक पंड्या को प्लेइंग इलेवन पर मिल पाएगा मौका?

टी20 वर्ल्ड 2021 के बेहद अहम मुकाबले में आज भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की पैनी नजरें होंगी. जहां विराट कोहली के कंधों पर भारतीय टीम का दारोमदार होगा, वहीं केन विलियमसन न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए विराट ब्रिगेड को इस मुकाबले में जीत हासिल करनी ही पड़ेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

Advertisement

गौरतलब है कि दोनों टीमों को‌ अपने पहले गेम में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत को जहां पाकिस्तान ने दस विकेट से एकतरफा शिकस्त दी थी. जबकि न्यूजीलैंड को बाबर आजम की टीम ने हाथों 5 विकेट रौंद डाला था. भारतीय टीम फिलहाल ग्रुप-2 की अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है, वहीं कीवी टीम चौथे पायदान पर है.

आखिरी पांच मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी

भारत और न्यूजीलैंड ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 16 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इस दौरान दोनों टीमों ने 8-8 मैच जीते हैं. पिछले 5 टी20 मैचों (दो सुपर ओवर भी शामिल) में भारत ने कीवी टीम को शिकस्त दी है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच खेले हैं, जिसमें से दोनों में ही जीत कीवियों के हाथ लगी है.

Advertisement

18 साल से जीत का इंतजार 

कुल मिलाकर देखा जाए तो भारत 2003 के वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है. आखिरी बार इस साल हुए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें टकराई थीं. साउथम्पटन में हुए उस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को आठ विकेट से हरा दिया था.

हार्दिक पर रहेंगी निगाहें 

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने नेट्स में गेंदबाजी शुरू कर दी है. यदि हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ बॉल डालते हैं, तो भारत को गेंदबाजी में छठा विकल्प मिल जाएगा. इस स्टार ऑलराउंडर के गेंदबाजी करने पर विराट अपने गेंदबाजों को सही से रोटेट भी कर पाएंगे. उदाहरण के लिए, जसप्रीत बुमराह को डेथ ओवरों और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पावरप्ले में इस्तेमाल किया जा सकता है. 

शार्दुल को मिलेगा मौका? 

भारतीय टीम ज्यादा बदलाव करने के लिए नहीं जानी जाती है. लेकिन इस मुकाबले में थिंक टैंक शार्दुल ठाकुर को आजमा सकता है. शार्दुल जो इंग्लैंड दौरे के समय से ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी हो सकती है.

गुप्टिल को लेकर संशय बरकरार 

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने बाएं पैर के अंगूठे में चोट लगने के बाद‌ पाकिस्तान के मुकाबले में फील्डिंग करने नहीं उतरे थे. हालांकि, अब गुप्टिल ट्रेनिंग में लौट आए है. ऐसे में कीवी टीम को उम्मीद होगी कि वह भारत के खिलाफ अहम मुकाबले में जरूर खेलें. लॉकी फर्ग्यूसन के स्थान पर टीम में शामिल तेज गेंदबाज एडम मिल्ने भी चयन के लिए उपलब्ध हैं. 

Advertisement

टीमें इस प्रकार हैं -

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर.

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमिसन, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, एडम मिल्ने. 

 

Advertisement
Advertisement